Paris Paralympics 2024: आज भी मेडल की बारिश होना तय! देखिए 8वें दिन का पूरा शेड्यूल

Paris Paralympics 2024 Day 8 Schedule: पेरिस पैरालंपिक में भारत ने अब तक 24 मेडल जीत लिए हैं. वो मेडल टैली में भी 13वें नंबर पर है. इन खेलों के इतिहास में यह देश का सबसे बढ़िया प्रदर्शन है. अभी मेडल की संख्या में और भी इजाफा होने वाला है. 8वें दिन का पूरा शेड्यूल देखिए...

Twitter
India Daily Live

Paris Paralympics 2024 Day 8 Schedule: पेरिस में चल रहे पैरालंपिक गेम्स 2024 में भारत ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. पिछले 7 दिनों में मेडल की संख्या 24 पहुंच गई है. आज 8वां दिन है. आज भी कुछ मेडल भारत के खाते में आ सकते हैं. बुधवार को गोल्ड जिताने वाले तीरंदाज हरविंदर सिंह एक बार फिर एक्शन में होंगे. वो मेडल के लिए दावेदारी पेश करेंगे. इस बार हरविंदर सिंह मिक्स टीम ओपन रिकर्व में पूजा के साथ मेडल जीतने उतरेंगे. यह जोड़ी प्री क्वार्टर फाइनल राउंड से मुकाबला शुरू करेगी.

वहीं जूडो में भारत के दो खिलाड़ी नजर आएंगे.  महिलाओं के वर्ग में कोकिला जबकि परुष वर्ग में कपिल परमार मेडल के लिए दावेदारी पेश करेंगे.  वहीं पेरिस में ब्रॉन्ज जीत चुकी मोना अग्रवाल, सिद्धार्थ बाबू के साथ मिक्स्ड 50 मीटर प्रोन में उतरेंगी. नीचे देखिए पूरा शेड्यूल



पेरिस पैरालंपिक गेम्स में भारत का 8वें दिन का पूरा शेड्यूल

1. शूटिंग- R6 मिक्स्ड 50 मीटर प्रोन SH1 (क्वालिफिकेशन राउंड) सिद्धार्थ बाबू, मोना अग्रवाल, समय 1 बजे

2. जूडो- महिला J1 (क्वार्टर फाइनल महिला 48 किलोग्राम), कोकिला, समय 1 बजकर 30 मिनट से

4. जूडो पुरुष- पुरुष 60 किलोग्राम J1 )क्वार्टर फाइनल), कपिल परमार) समय, 1 बजकर 30 मिनट से

5. आर्चरी- मिक्स्ड टीम रिकर्व ओपन 1/8 (एलिमिनेशन), पूजा हरविंदर सिंह, समय 1 बजकर 50 मिनट से

6. एथलेटिक्स- 1000 मीटर महिला टी20 (सेमीफाइनल), सिमरन शर्मा, समय 3 बजकर 10 मिनट से

पावर लिफ्टिंग- पुरुष अप टू 65 किलोग्राम, अशोक, समय रात 10.5 बजे से