menu-icon
India Daily

Paris  Paralympics 2024: 8वें दिन जूडो में आया ब्रॉन्ज, मेडल की संख्या पहुंची 25

Paris  Paralympics 2024 Day 8: इन दिनों पेरिस पैरालंपिक गेम्स 2024 की धूम है. अब तक भारत के खाते में 25 मेडल आए हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Paris  Paralympics 2024 Day 8
Courtesy: Twitter

Paris  Paralympics 2024 Day 8: पेरिस पैरालंपिक 2024 के आठवें दिन भारत ने इकलौता ब्रॉन्ज मेडल जीता. यह मेडल जूडो प्लेयर कपिल परमार ने दिलाया, जिन्होंने जूडो के 60 किग्रा भार वर्ग में ब्राजील के एलिटन डी ओलिविएरा को मात दी. कपिल ने महज 33 सेकेंड में 10-0 से मुकाबला जीतकर ब्रॉन्ज अपने नाम किया. इस पदक के साथ भारत के अब कुल 25 मेडल हो चुके हैं.

कपिल परमार पैरालंपिक खेलों के इतिहास में जूडो में पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं. उनके पहले कोई भी एथलीट यह कमाल नहीं कर पाया था. आठवें दिन आर्चरी में हरविंदर सिंह और पूजा की मिक्स्ड टीम सेमीफाइनल के बाद ब्रॉन्ज मेडल मैच भी हार गई. इसलिए कोई भी मेडल नहीं आया.



अब तक 5 गोल्ड, 9 सिल्वर और 11 ब्रॉन्ज

भारत ने अब तक इन गेम्स में कुल 25 मेडल जीते हैं. जिनमें 5 गोल्ड, 9 सिल्वर और 11 ब्रॉन्ज शामिल हैं. यह पैरालंपिक गेम्स में भारत का बेस्ट प्रदर्शन भी है. मेडल टैली में भारत फिलहाल 15वें नंबर पर मौजूद है. पिछली बार टोक्यो में देश के खाते में कुल 19 पदक आए थे, इस बार यह आंकड़ा 25 पहुंच गया है.



टारगेट पूरा, और भी बढ़ेगी पदकों की संख्या

पेरिस पैरालंपिक 2024 का आगाज 28 अगस्त से हुआ था, जो 8 सितंबर तक चलेंगे. भारत इस बार 25 प्लस मेडल का टारगेट लेकर चला था. जो पूरा हो गया है. अभी मेडल की संख्या में और भी इजाफा होगा, क्योंकि 2 दिन का वक्त बचा हुआ है.