Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक 2024 में 7वां दिन भी भारत के लिए खास रहा है. इस दिन भारतीय एथलीट्स ने 2 गोल्ड और 2 सिल्वर अपने नाम किए हैं. देर रात 2 बजे मेंस क्लब थ्रो में धर्मबीर ने गोल्ड और प्रणव सूरमा ने सिल्वर मेडल दिलाया. उनसे पहले आर्चरी में हरविंदर सिंह ने गोल्ड वहीं शॉट पुट में सचिन सरजेराव ने सिल्वर अपने नाम किया.
🇮🇳🥇 𝗗𝗛𝗔𝗥𝗔𝗠𝗕𝗜𝗥 𝗥𝗘𝗜𝗚𝗡𝗦 𝗦𝗨𝗣𝗥𝗘𝗠𝗘! A terrific effort from Dharambir Nain to emerge triumphant and claim the gold medal. This is also India's first Paralympic gold in the club throw event.
— Sportwalk Media (@sportwalkmedia) September 4, 2024
👉 𝗙𝗼𝗹𝗹𝗼𝘄 @sportwalkmedia 𝗳𝗼𝗿 𝗲𝘅𝘁𝗲𝗻𝘀𝗶𝘃𝗲… pic.twitter.com/1y823rscU3
2. हरविंदर सिंह ने गोल्ड जीता
पैरालंपिक गेम्स में आर्चरी में हरविंदर सिंह ने गोल्ड जीता है. उन्होंने फाइनल मुकाबले में पोलैंड के लुकास सीजेक को 6-0 से मात देकर फाइनल में सोने पर कब्जा किया.
🇮🇳🔥 𝗛𝗔𝗥𝗩𝗜𝗡𝗗𝗘𝗥 𝗛𝗜𝗧𝗦 𝗚𝗢𝗟𝗗! Absolutely brilliant from Harvinder Singh as he claims the gold medal following a victory over 🇵🇱's Lukasz Ciszek in the final of the men's individual recurve open event. This is India's first Paralympic gold medal in archery and also… pic.twitter.com/XxtIuPZoxc
— Sportwalk Media (@sportwalkmedia) September 4, 2024
3. धर्मबीर सिंह
मेंस F-51 कैटेगरी के क्लब थ्रो इवेंट में भारत ने 2 मेडल जीते. इसमें धर्मबीर सिंह ने 34.92 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ गोल्ड पर कब्जा किया.
4. प्रणव सूरमा
धर्मबीर सिंह के अलावा मेंस F-51 कैटेगरी के क्लब थ्रो इवेंट में भारत के ही प्रणव सूरमा ने 34.59 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ सिल्वर जीता.
टूट गया पिछली बार का रिकॉर्ड
भारत के नाम अब तक इन गेम्स में 5 गोल्ड, 9 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज हो चुके हैं. 24 मेडल के साथ वो मेडल टैली में 13वें नंबर पर है. भारतीय प्लेयर्स ने टोक्यो पैरालंपिक में 5 गोल्ड समेत 19 मेडल जीते थे. इस बार यह आंकड़ा पार हो गया है.