menu-icon
India Daily

Paris Paralympics 2024: 7वें दिन भारत को इन एथलीट ने दिलाए 2 गोल्ड और 2 सिल्वर, मेडल की संख्या पहुंची 24

Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक 2024 में 7वें दिन भी भारतीय एथलीट छाए रहे. कुल 4 मेडल आए. जिनमें 2 गोल्ड और 2 सिल्वर शामिल रहे. अब मेडल की संख्या 24 हो गई है. यह मेग्स 8 सितंबर तक चलने वाले हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
 Paris Paralympics 2024
Courtesy: Twitter

Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक 2024 में 7वां दिन भी भारत के लिए खास रहा है. इस दिन भारतीय एथलीट्स ने 2 गोल्ड और 2 सिल्वर अपने नाम किए हैं. देर रात 2 बजे मेंस क्लब थ्रो में धर्मबीर ने गोल्ड और प्रणव सूरमा ने सिल्वर मेडल दिलाया. उनसे पहले आर्चरी में हरविंदर सिंह ने गोल्ड वहीं शॉट पुट में सचिन सरजेराव ने सिल्वर अपने नाम किया.

पैरालंपिक के 7वें दिन मेडल जीतने वाले एथलीट

1. सचिन सरजेराव ने सिल्वर दिलाया

इस एथलीट ने शॉटपुट में सिल्वर दिलाया. उन्होंने 16.32 के एशियन रिकॉर्ड के साथ मेंस F-46 कैटेगरी में सिल्वर पर कब्जा किया.  F46 कैटेगरी उन खिलाड़ियों के लिए है, जिनके हाथ में कमजोरी, कमजोर मसल्स या हाथों में मूवमेंट कम होती है.



2. हरविंदर सिंह ने गोल्ड जीता

पैरालंपिक गेम्स में आर्चरी में हरविंदर सिंह ने गोल्ड जीता है. उन्होंने फाइनल मुकाबले में पोलैंड के लुकास सीजेक को 6-0 से मात देकर फाइनल में सोने पर कब्जा किया.



3. धर्मबीर सिंह

मेंस F-51 कैटेगरी के क्लब थ्रो इवेंट में भारत ने 2 मेडल जीते. इसमें धर्मबीर सिंह ने 34.92 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ गोल्ड पर कब्जा किया.

4. प्रणव सूरमा

धर्मबीर सिंह के अलावा मेंस F-51 कैटेगरी के क्लब थ्रो इवेंट में भारत के ही प्रणव सूरमा ने 34.59 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ सिल्वर जीता.

टूट गया पिछली बार का रिकॉर्ड

भारत के नाम अब तक इन गेम्स में 5 गोल्ड, 9 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज हो चुके हैं. 24 मेडल के साथ वो मेडल टैली में 13वें नंबर पर है. भारतीय प्लेयर्स ने टोक्यो पैरालंपिक में 5 गोल्ड समेत 19 मेडल जीते थे. इस बार यह आंकड़ा पार हो गया है.