Paris Paralympics 2024 Schedule Of 1 September: पेरिस में चल रहे पैरालंपिक गेम्स में भारतीय एथलीट्स का जलवा जारी है. इन गेम्स के दूसरे दिन 4 मेडल आए थे, जबकि तीसरे दिन एक ही मेडल आ सका. तीसरे दिन पैरा शूटर रुबीना फ्रांसिस ने विमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल के SH1 कैटेगरी में यह मेडल दिलाया. उन्होंने 211.1 स्कोर किया. अब 1 सितंबर यानी आज भारत के खाते में कुछ और मेडल आ सकते हैं.
🇮🇳🤩 𝗛𝗼𝘄 𝗺𝗮𝗻𝘆 𝗺𝗲𝗱𝗮𝗹𝘀 𝗮𝗿𝗲 𝘆𝗼𝘂 𝗲𝘅𝗽𝗲𝗰𝘁𝗶𝗻𝗴 𝗼𝗻 𝗱𝗮𝘆 𝟰? Paris Paralympic medalists Avani Lekhara & Preethi Pal will be in action tomorrow. Let's take a look at some of the key events in store for India on day four.
— Sportwalk Media (@sportwalkmedia) August 31, 2024
👉 𝗙𝗼𝗹𝗹𝗼𝘄 @sportwalkmedia… pic.twitter.com/EuRRyt7AZZ
पेरिस पैरालंपिक गेम्स 2024 में भारत का 1 सितंबर का शेड्यूल
निशानेबाजी
मिश्रित 10 मीटर एयर राइफल प्रोन एसएच1 (क्वालिफिकेशन): भारत (सिद्धार्थ बाबू और अवनी लेखरा) - दोपहर 1.00 बजे
मिश्रित 10 मीटर एयर राइफल प्रोन एसएच2 (क्वालिफिकेशन): श्रीहर्ष देवराड्डी - दोपहर 3.00 बजे
एथलेटिक्स
महिलाओं की 1,500 मीटर टी11 (हीट): रक्षिता राजू -- दोपहर 1.57 बजे
पुरुषों की गोला फेंक एफ40 (मेडल राउंड): रवि रोंगाली -- दोपहर 3.12 बजे
पुरुषों की ऊंची कूद टी47 (मेडल राउंड): निषाद कुमार और राम पाल - रात 10.40 बजे
महिलाओं की 200 मीटर टी35 (मेडल राउंड): प्रीति पाल -- 11.27 बजे
नौकायन
मिश्रित पीआर3 डबल स्कल्स (फाइनल बी): भारत (अनीता और नारायण कोंगनापल्ले) - 2.00 बजे
तीरंदाजी
पुरुषों की कंपाउंड स्पर्धा (क्वार्टर-फाइनल): राकेश कुमार बनाम केन स्वगुमिलांग (इंडोनेशिया) - 7.17 बजे
बैडमिंटन
पुरुष एकल एसएल3 (सेमीफाइनल): कुमार नितेश बनाम डेसुके फुजिहारा (जापान) - 8.10 बजे
टेबल टेनिस
महिलाओं का एकल वर्ग 4 (प्री-क्वार्टरफाइनल): भाविना पटेल बनाम मार्था वर्डिन (मेक्सिको) - 9.15 बजे
महिला एकल वर्ग 3 (प्री-क्वार्टरफाइनल): सोनलबेन पटेल बनाम एंडेला मुजिनिक विंसेटिक (क्रोएशिया) --12.15 बजे (2 सितंबर, सोमवार)