menu-icon
India Daily

Paris Paralympics 2024: आज फिर एक्शन में होंगी अवनि लेखरा, इन गेम्स में उतरेंगे भारतीय एथलीट

Paris Paralympics 2024 Schedule Of 1 September: पेरिस पैरालंपिक में भारत ने अपने कुल 84 एथलीट भेजे हैं. इतिहास में यह सबसे बड़ा दल है. पिछले बार भारत ने 19 मेडल जीते थे, इस बार 25 प्लस का टारगेट रखा गया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
 Paris Paralympics 2024 Day 4 India Schedule
Courtesy: Twitter

Paris Paralympics 2024 Schedule Of 1 September: पेरिस में चल रहे पैरालंपिक गेम्स में भारतीय एथलीट्स का जलवा जारी है. इन गेम्स के दूसरे दिन 4 मेडल आए थे, जबकि तीसरे दिन एक ही मेडल आ सका. तीसरे दिन पैरा शूटर रुबीना फ्रांसिस ने विमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल के SH1 कैटेगरी में यह मेडल दिलाया. उन्होंने 211.1 स्कोर किया. अब 1 सितंबर यानी आज भारत के खाते में कुछ और मेडल आ सकते हैं.

इस बार देश का पहला गोल्ड मेडल दिलाने वाली शूटर अवनि लेखरा एक बार फिर एक्शन में होंगी. उन्हें मिश्रित 10 मीटर एयर राइफल प्रोन एसएच1 का (क्वालिफिकेशन) राउंड खेलना है. इसके अलावा भारतीय खिलाड़ी एथलेटिक्स, नौकायन, तीरंदाजी, बैडमिंटन और टेबल टेनिस में जलवा दिखाने उतरेंगे. नीचे जानिए आज के दिन का पूरा शेड्यूल



पेरिस पैरालंपिक गेम्स 2024 में भारत का 1 सितंबर का शेड्यूल

निशानेबाजी

मिश्रित 10 मीटर एयर राइफल प्रोन एसएच1 (क्वालिफिकेशन): भारत (सिद्धार्थ बाबू और अवनी लेखरा) - दोपहर 1.00 बजे
मिश्रित 10 मीटर एयर राइफल प्रोन एसएच2 (क्वालिफिकेशन): श्रीहर्ष देवराड्डी - दोपहर 3.00 बजे

एथलेटिक्स

महिलाओं की 1,500 मीटर टी11 (हीट): रक्षिता राजू -- दोपहर 1.57 बजे
पुरुषों की गोला फेंक एफ40 (मेडल राउंड): रवि रोंगाली -- दोपहर 3.12 बजे
पुरुषों की ऊंची कूद टी47 (मेडल राउंड): निषाद कुमार और राम पाल - रात 10.40 बजे
महिलाओं की 200 मीटर टी35 (मेडल राउंड): प्रीति पाल -- 11.27 बजे

नौकायन

मिश्रित पीआर3 डबल स्कल्स (फाइनल बी): भारत (अनीता और नारायण कोंगनापल्ले) - 2.00 बजे

तीरंदाजी

पुरुषों की कंपाउंड स्पर्धा (क्वार्टर-फाइनल): राकेश कुमार बनाम केन स्वगुमिलांग (इंडोनेशिया) - 7.17 बजे

बैडमिंटन

पुरुष एकल एसएल3 (सेमीफाइनल): कुमार नितेश बनाम डेसुके फुजिहारा (जापान) - 8.10 बजे

टेबल टेनिस

महिलाओं का एकल वर्ग 4 (प्री-क्वार्टरफाइनल): भाविना पटेल बनाम मार्था वर्डिन (मेक्सिको) - 9.15 बजे

महिला एकल वर्ग 3 (प्री-क्वार्टरफाइनल): सोनलबेन पटेल बनाम एंडेला मुजिनिक विंसेटिक (क्रोएशिया) --12.15 बजे  (2 सितंबर, सोमवार)