menu-icon
India Daily

Paris Paralympics 2024: 10वें दिन यह एथलीट दिखाएंगे जलवा, देखें 7 सितंबर का पूरा शेड्यूल

Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत ने कुल 84 एथलीट भेजे हैं. पिछले 9 दिनों में भारत के खाते में कुल 27 पदक आए हैं. यह ऐतिहासिक प्रदर्शन है. इससे पहले कभी भी देश ने इतने मेडल नहीं जीते थे.

auth-image
Edited By: India Daily Live
 Paris Paralympics 2024 Day 10
Courtesy: Twitter

Paris Paralympics 2024: इन दिनों फ्रांस की राजधानी पेरिस में पैरालंपिक गेम्स 2024 की धूम है. अब तक 9 दिन पूरे हो चुके हैं. आज 10वां दिन है. यह भारत का आखिरी और खास दिन भी है. 29 अगस्त से शुरू हुआ भारतीय एथलीट्स का सफर अब अपने मुकाम पर पहुंच गया है. पिछले 9 दिनों में भारत ने कुल 27 मेडल हासिल किए. आज इनकी संख्या में इजाफा हो सकता है.

10वें दिन भारत के यह एथलीट दिखाएंगे जलवा

  1. पेरिस पैरालंपिक 2024 में आखिरी दिन भारत के साइकिलिस्ट, कैनोयिंग और स्विमर एक्शन में होंगे.
  2. आज साइकिलिंग पुरुष C-1 रोड रेस मीटर इवेंट में अरशद शेक, जबकि महिला C-1 रोड रेस में ज्योति गाडेरिया जलवा दिखाने उतरेंगी.
  3. पुरुष कायक सिंगल KL-200 मीटर सेमीफाइनल में यश कुमार नजर आएंगे, जबकि महिला Va’a सिंगल 200 मीटर VL2 हीट्स में प्राची यादव नजर आएंगी.

पिछली बार का रिकॉर्ड टूटा

पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत ने जो 27 पदक हासिल किए हैं, उनमें  6 गोल्ड, 9 सिल्वर और 12 ब्रॉन्ज शामिल हैं. इससे पहले टोक्यो पैरालंपिक गेम्स 2024 में भारत ने रिकॉर्ड 19 पदक जीते थे, यह रिकॉर्ड इस बार टूट गया है.