Paris Paralympics 2024: इन दिनों फ्रांस की राजधानी पेरिस में पैरालंपिक गेम्स 2024 की धूम है. अब तक 9 दिन पूरे हो चुके हैं. आज 10वां दिन है. यह भारत का आखिरी और खास दिन भी है. 29 अगस्त से शुरू हुआ भारतीय एथलीट्स का सफर अब अपने मुकाम पर पहुंच गया है. पिछले 9 दिनों में भारत ने कुल 27 मेडल हासिल किए. आज इनकी संख्या में इजाफा हो सकता है.
🇮🇳🤩 𝗛𝗼𝘄 𝗺𝗮𝗻𝘆 𝗺𝗲𝗱𝗮𝗹𝘀 𝗮𝗿𝗲 𝘆𝗼𝘂 𝗲𝘅𝗽𝗲𝗰𝘁𝗶𝗻𝗴 𝗼𝗻 𝗱𝗮𝘆 𝟭𝟬? India has a great chance to add a few more medals to their collection tomorrow. Here's a look at some of the key events in store for India on day ten.
— Sportwalk Media (@sportwalkmedia) September 6, 2024
👉 𝗙𝗼𝗹𝗹𝗼𝘄 @sportwalkmedia 𝗳𝗼𝗿… pic.twitter.com/RyPYHuK9Mw
पिछली बार का रिकॉर्ड टूटा
पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत ने जो 27 पदक हासिल किए हैं, उनमें 6 गोल्ड, 9 सिल्वर और 12 ब्रॉन्ज शामिल हैं. इससे पहले टोक्यो पैरालंपिक गेम्स 2024 में भारत ने रिकॉर्ड 19 पदक जीते थे, यह रिकॉर्ड इस बार टूट गया है.