Paris Paralympics 2024: 9वें दिन इन 2 एथलीट्स ने दिलाया सोना और ब्रॉन्ज, मेडल की संख्या पहुंची 27

Paris paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारतीय एथलीट दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं. अब तक कुल 27 पदक हो चुके हैं. यह गेम्स 8 सितंबर तक चलना है. मेडल की संख्या में और भी इजाफा होने की उम्मीद है.

Twitter
India Daily Live

Paris paralympics 2024: इन दिनों पेरिस पैरालंपिक 2024 की धूम है. इन खेलों के 9वें दिन भारत के खाते में कुल 2 मेडल आए है, इनमें एक गोल्ड और एक ब्रॉन्ज शामिल था. शुक्रवार को मेंस शॉटपुट F-57 के फाइनल में होकातो होतोजे सेमा ने ब्रॉन्ज दिलाया, जबकि मेंस हाई जंप T-64 के फाइनल में प्रवीण ने सोना दिलाया.

प्रवीण कुमार ने रिकॉर्ड जंप के साथ जीता गोल्ड

मेंस हाई जंप T-64 के फाइनल में भारतीय एथलीट प्रवीण कुमार ने बढ़िया प्रदर्शन किया और गोल्ड पर कब्जा किया. उन्होंने एशियन रिकॉर्ड बनाते हुए 2.08 मीटर का जंप किया. फाइनल में अमेरिका के डेरेक लोक्सिडेंट ने 2.06 मीटर के जंप के साथ सिल्वर पर कब्जा किया, जबकि उज्बेकिस्तान के तेमुरबेक गियाजोव ने 2.3 मीटर के जंप के साथ ब्रॉन्ज जीता.



अब तक कितने गोल्ड आए?

अगर इस सीजन भारत के प्रदर्शन की बात करें तो कुल 27 मेडल हो चुके हैं. भारत मेडल टैली में 17वें नंबर पर पहुंच गया है. भारत ने 6 गोल्ड, 9 सिल्वर और 12 ब्रॉन्ज जीते हैं. इन खेलों के इतिहास में देश का यह सबसे बढ़िया प्रदर्शन है.