Paris paralympics 2024: इन दिनों पेरिस पैरालंपिक 2024 की धूम है. इन खेलों के 9वें दिन भारत के खाते में कुल 2 मेडल आए है, इनमें एक गोल्ड और एक ब्रॉन्ज शामिल था. शुक्रवार को मेंस शॉटपुट F-57 के फाइनल में होकातो होतोजे सेमा ने ब्रॉन्ज दिलाया, जबकि मेंस हाई जंप T-64 के फाइनल में प्रवीण ने सोना दिलाया.
🇮🇳🥇 𝗚𝗢𝗟𝗗 𝗙𝗢𝗥 𝗣𝗥𝗔𝗩𝗘𝗘𝗡! A sensational effort from Praveen Kumar to win the gold medal in the men's high jump T64 event. This is also his second-ever Paralympic medal.
— Sportwalk Media (@sportwalkmedia) September 6, 2024
🥈 - Tokyo 2020
🥇 - Paris 2024
👉 𝗙𝗼𝗹𝗹𝗼𝘄 @sportwalkmedia 𝗳𝗼𝗿 𝗲𝘅𝘁𝗲𝗻𝘀𝗶𝘃𝗲… pic.twitter.com/dkMzdbCrKa
होकातो होतोजे सेमा ने जीता ब्रॉन्ज
मेंस शॉटपुट F-57 के फाइनल में भारतीय एथलीट होकातो होतोजे सेमा ने ब्रॉन्ज जीता. उन्होंने अपना पर्सनल बेस्ट थ्रो 14.65 मीटर किया. इसी इवेंट में ईरान के एथलीट यासीन खोस्रावी ने 15.96 मीटर के साथ गोल्ड जीता, जबकि ब्राजील के थियागो पॉलिनो डॉस सैंटोस ने 15.06 मीटर दूर थ्रो फेंका और सिल्वर जीता.
🇮🇳🥉 𝗔𝗡𝗢𝗧𝗛𝗘𝗥 𝗕𝗥𝗢𝗡𝗭𝗘 𝗙𝗢𝗥 𝗜𝗡𝗗𝗜𝗔! Many congratulations to Hokato Sema on winning his first-ever Paralympic medal.
— Sportwalk Media (@sportwalkmedia) September 6, 2024
👉 𝗙𝗼𝗹𝗹𝗼𝘄 @sportwalkmedia 𝗳𝗼𝗿 𝗲𝘅𝘁𝗲𝗻𝘀𝗶𝘃𝗲 𝗰𝗼𝘃𝗲𝗿𝗮𝗴𝗲 𝗼𝗳 𝗜𝗻𝗱𝗶𝗮𝗻 𝗮𝘁𝗵𝗹𝗲𝘁𝗲𝘀 𝗮𝘁 𝘁𝗵𝗲 𝗣𝗮𝗿𝗶𝘀… pic.twitter.com/VHl0qzdo74
अब तक कितने गोल्ड आए?
अगर इस सीजन भारत के प्रदर्शन की बात करें तो कुल 27 मेडल हो चुके हैं. भारत मेडल टैली में 17वें नंबर पर पहुंच गया है. भारत ने 6 गोल्ड, 9 सिल्वर और 12 ब्रॉन्ज जीते हैं. इन खेलों के इतिहास में देश का यह सबसे बढ़िया प्रदर्शन है.