menu-icon
India Daily

Paris Olympics: राष्ट्रपति मुर्मू से पीएम मोदी तक... नीरज चोपड़ा के सिल्वर टच पर किसने क्या कहा?

Paris Olympics: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने पर नीरज चोपड़ा की सराहना की. पीएम मोदी ने एक्स पोस्ट में कहा कि नीरज चोपड़ा उत्कृष्टता के साक्षात उदाहरण हैं. उन्होंने बार-बार अपनी प्रतिभा दिखाई है. भारतीय एथलेटिक्स के चेहरे नीरज चोपड़ा ने गुरुवार रात पेरिस ओलंपिक में मेन्स जेवलिंग थ्रो इवेंट के फाइनल में सिल्वर मेडल जीता.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Paris Olympics
Courtesy: social media

Paris Olympics: पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा की पीएम मोदी ने जमकर सराहना की है. उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा कि भारत को खुशी है कि वे एक बार फिर ओलंपिक में सफल रहे हैं. सिल्वर मेडल जीतने पर उन्हें बधाई. वे आने वाले अनगिनत एथलीटों को अपने सपनों को पूरा करने और हमारे देश को गौरवान्वित करने के लिए प्रेरित करते रहेंगे.

नीरज चोपड़ा लगातार दो ओलंपिक पदक जीतने वाले पहले भारतीय ट्रैक-एंड-फील्ड एथलीट बन गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीरज चोपड़ा की प्रशंसा करते हुए उन्हें उत्कृष्टता का प्रतीक बताया और रजत पदक जीतने पर बधाई दी.

राष्ट्रपति मुर्मू बोलीं- उनकी उलब्धियां पीढ़ियों को प्रेरित करेगी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी नीरज चोपड़ा को बधाई देते हुए कहा कि उनकी उपलब्धि पीढ़ियों को प्रेरित करेगी. राष्ट्रपति ने एक्स पोस्ट में कहा कि पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने और इतिहास रचने पर नीरज चोपड़ा को हार्दिक बधाई. वे लगातार दो ओलंपिक खेलों में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट हैं. भारत को उन पर गर्व है.

उन्होंने कहा कि नीरज चोपड़ा की उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगी. भारत को उम्मीद है कि नीरज चोपड़ा भविष्य में और अधिक पदक और गौरव लेकर आएंगे.

अमित शाह बोले- अभूतपूर्व... आपने देश को गौरान्वित किया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अभूतपूर्व... नीरज चोपड़ा ने देश को गौरवान्वित किया है. शाह ने एक्स पर लिखा कि नीरज चोपड़ा ने देश को गौरवान्वित किया है. शाबाश चैंपियन. पेरिस ओलंपिक 2024 में सिल्वर मेडल जीतने पर बधाई. आपने भारतीय खेलों के इतिहास में एक शानदार प्रकरण लिखकर तिरंगे का सम्मान बढ़ाया है. राष्ट्र आपकी उल्लेखनीय उपलब्धि पर खुशी मना रहा है.

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने भी नीरज चोपड़ा को सिल्वर मेडल जीतने पर बधाई दी. किरेन रिजिजू ने एक्स पर लिखा कि हमारे चैंपियन नीरज चोपड़ा ने 89.45 मीटर की दूरी तय करके सिल्वर मेडल जीता.

खेल मंत्री मंडाविया बोले- भारत के लिए शानदार पल

खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने एक्स पर लिखा- भारत के लिए क्या पल है. नीरज चोपड़ा के लिए सिल्वर मेडल. उन्होंने लगातार दूसरा ओलंपिक पदक जीता है. ये अविश्वसनीय उपलब्धि ऐतिहासिक है. स्वतंत्र भारत में किसी भी व्यक्ति ने एथलेटिक्स में ऐसा पहले कभी नहीं किया है. 

खेल मंत्री ने लिखा कि बधाई हो नीरज, आपने एक राष्ट्र को प्रेरित किया है और दुनिया को दिखाया है कि दृढ़ संकल्प और उत्कृष्टता क्या होती है. हम इससे ज़्यादा गर्वित नहीं हो सकते. भारत को वैश्विक मंच पर चमकाने के लिए धन्यवाद.

गडकरी बोले- समर्पण और असाधारण कौशल...

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि नीरज चोपड़ा के समर्पण और असाधारण कौशल ने देश को गौरव दिलाया है.

गडकरी ने एक्स पर लिखा कि पेरिस ओलंपिक 2024 में सिल्वर मेडल जीतने के लिए नीरज चोपड़ा को बधाई. आपके अथक समर्पण और असाधारण कौशल ने एक बार फिर भारत को गौरव दिलाया है. आपकी उपलब्धि भविष्य की पीढ़ियों को प्रेरित करे और वैश्विक मंच पर चमकती रहे। आगे और भी कई सफलताओं की कामना करता हूं.

नीरज चोपड़ा का सिल्वर टच

नीरज चोपड़ा अपना गोल्ड मेडल बचाने से चूक गए, उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो 89.45 मीटर रहा. अपने दूसरे प्रयास में शानदार प्रदर्शन के बावजूद, उन्हें चार फाउल थ्रो से जूझना पड़ा, जिससे वे गोल्ड मेडल जीतने से चूक गए.

पाकिस्तान के अरशद नदीम ने इस शोपीस इवेंट में अपने देश के लिए पहला व्यक्तिगत गोल्ड मेडल जीतकर नया ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया. नदीम ने अपने दूसरे प्रयास में 92.97 मीटर तक भाला फेंका.