Paris Olympics: पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा की पीएम मोदी ने जमकर सराहना की है. उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा कि भारत को खुशी है कि वे एक बार फिर ओलंपिक में सफल रहे हैं. सिल्वर मेडल जीतने पर उन्हें बधाई. वे आने वाले अनगिनत एथलीटों को अपने सपनों को पूरा करने और हमारे देश को गौरवान्वित करने के लिए प्रेरित करते रहेंगे.
नीरज चोपड़ा लगातार दो ओलंपिक पदक जीतने वाले पहले भारतीय ट्रैक-एंड-फील्ड एथलीट बन गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीरज चोपड़ा की प्रशंसा करते हुए उन्हें उत्कृष्टता का प्रतीक बताया और रजत पदक जीतने पर बधाई दी.
Neeraj Chopra is excellence personified! Time and again he’s shown his brilliance. India is elated that he comes back with yet another Olympic success. Congratulations to him on winning the Silver. He will continue to motivate countless upcoming athletes to pursue their dreams… pic.twitter.com/XIjfeDDSeb
— Narendra Modi (@narendramodi) August 8, 2024
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी नीरज चोपड़ा को बधाई देते हुए कहा कि उनकी उपलब्धि पीढ़ियों को प्रेरित करेगी. राष्ट्रपति ने एक्स पोस्ट में कहा कि पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने और इतिहास रचने पर नीरज चोपड़ा को हार्दिक बधाई. वे लगातार दो ओलंपिक खेलों में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट हैं. भारत को उन पर गर्व है.
Heartiest congratulations to Neeraj Chopra on winning silver medal in Paris Olympics and scripting history. He is the first Indian athlete to win a gold and a silver medal in two successive Olympic Games. India is proud of him. His feat will inspire generations to come. India…
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 8, 2024
उन्होंने कहा कि नीरज चोपड़ा की उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगी. भारत को उम्मीद है कि नीरज चोपड़ा भविष्य में और अधिक पदक और गौरव लेकर आएंगे.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अभूतपूर्व... नीरज चोपड़ा ने देश को गौरवान्वित किया है. शाह ने एक्स पर लिखा कि नीरज चोपड़ा ने देश को गौरवान्वित किया है. शाबाश चैंपियन. पेरिस ओलंपिक 2024 में सिल्वर मेडल जीतने पर बधाई. आपने भारतीय खेलों के इतिहास में एक शानदार प्रकरण लिखकर तिरंगे का सम्मान बढ़ाया है. राष्ट्र आपकी उल्लेखनीय उपलब्धि पर खुशी मना रहा है.
The phenomenal @Neeraj_chopra1 brings glory to the nation.
— Amit Shah (@AmitShah) August 8, 2024
Well done champ. Congratulations on winning the #Silver at the #ParisOlympics2024.
You have enhanced the honour of the Tiranga🇮🇳 by scripting a glorious episode in the history of Indian sports. The nation rejoices in… pic.twitter.com/1X3CQ6c2QA
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने भी नीरज चोपड़ा को सिल्वर मेडल जीतने पर बधाई दी. किरेन रिजिजू ने एक्स पर लिखा कि हमारे चैंपियन नीरज चोपड़ा ने 89.45 मीटर की दूरी तय करके सिल्वर मेडल जीता.
The silver medal winning throw from our champion @Neeraj_chopra1 at 89.45 m.
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) August 8, 2024
🇮🇳#Cheer4Bharat https://t.co/ih5CaVrjKe pic.twitter.com/rRIMqOVBM0
खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने एक्स पर लिखा- भारत के लिए क्या पल है. नीरज चोपड़ा के लिए सिल्वर मेडल. उन्होंने लगातार दूसरा ओलंपिक पदक जीता है. ये अविश्वसनीय उपलब्धि ऐतिहासिक है. स्वतंत्र भारत में किसी भी व्यक्ति ने एथलेटिक्स में ऐसा पहले कभी नहीं किया है.
खेल मंत्री ने लिखा कि बधाई हो नीरज, आपने एक राष्ट्र को प्रेरित किया है और दुनिया को दिखाया है कि दृढ़ संकल्प और उत्कृष्टता क्या होती है. हम इससे ज़्यादा गर्वित नहीं हो सकते. भारत को वैश्विक मंच पर चमकाने के लिए धन्यवाद.
What a moment for Bharat!
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) August 8, 2024
A Silver Medal for @Neeraj_chopra1. He has won his 2nd consecutive Olympic medal!
This incredible achievement is historic—no individual in independent Bharat has ever done it before in athletics. #Cheer4Bharat pic.twitter.com/kse90CBAEy
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि नीरज चोपड़ा के समर्पण और असाधारण कौशल ने देश को गौरव दिलाया है.
Congratulations to @Neeraj_chopra1 for clinching the silver medal🥈 in Men's Javelin Throw at the Paris Olympics 2024! Your relentless dedication and exceptional skill have once again brought glory to India. 🇮🇳
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) August 8, 2024
May your achievement inspire future generations and continue to… pic.twitter.com/pYKbQt3ZC1
गडकरी ने एक्स पर लिखा कि पेरिस ओलंपिक 2024 में सिल्वर मेडल जीतने के लिए नीरज चोपड़ा को बधाई. आपके अथक समर्पण और असाधारण कौशल ने एक बार फिर भारत को गौरव दिलाया है. आपकी उपलब्धि भविष्य की पीढ़ियों को प्रेरित करे और वैश्विक मंच पर चमकती रहे। आगे और भी कई सफलताओं की कामना करता हूं.
नीरज चोपड़ा अपना गोल्ड मेडल बचाने से चूक गए, उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो 89.45 मीटर रहा. अपने दूसरे प्रयास में शानदार प्रदर्शन के बावजूद, उन्हें चार फाउल थ्रो से जूझना पड़ा, जिससे वे गोल्ड मेडल जीतने से चूक गए.
पाकिस्तान के अरशद नदीम ने इस शोपीस इवेंट में अपने देश के लिए पहला व्यक्तिगत गोल्ड मेडल जीतकर नया ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया. नदीम ने अपने दूसरे प्रयास में 92.97 मीटर तक भाला फेंका.