menu-icon
India Daily

'अब मुझसे जब भी मिलोगे हम लोग...', नीरज चोपड़ा से क्या बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  नीरज चोपड़ा से बात की और रजत पदक जीतने पर उन्हें बधाई दी. उन्होंने उनकी चोट के बारे में भी जानकारी ली और उनकी मां की खेल भावना की सराहना की. पीएम मोदी ने कहा कि आपने पूरे देश को गौरव से भर दिया. अपने इंजरी के बाद से अच्छा खेल दिखाया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Neeraj Chopra
Courtesy: Social Media

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीरज चोपड़ा से फोन पर बात की. उन्होंने नीरज को पेरिस ओलंपिक 2024 में सिल्वर मेडल जीतने पर बधाई दी. नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक के जेवलिन थ्रो इवेंट में भारत को सिल्वर मेडल दिलाया. 26 साल के नीरज ने 89.45 मीटर दूर भाला फेंका और दूसरा स्थान हासिल किया. ये नीरज का लगातार दूसरा ओलंपिक मेडल है. टोक्यो में उन्होंने गोल्ड जीता था. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  नीरज चोपड़ा से बात की और रजत पदक जीतने पर उन्हें बधाई दी. उन्होंने उनकी चोट के बारे में भी जानकारी ली और उनकी मां की खेल भावना की सराहना की. पीएम मोदी ने कहा कि आपने पूरे देश को गौरव से भर दिया. अपने इंजरी के बाद से अच्छा खेल दिखाया है. नीरज चोपड़ा ने कहा कि मैं इसबार गोल्ड से चूक गया. 

पीएम मोदी ने कहा कि आपने जो इंजरी के बाद जो मेहनत किया है न वो तारीफ के योग्य है. आप अपने मन से गोल्ड के गम को निकाल दीजिए. उन्होंने कहा हम जब मिलेंगे तो आपकी इंजरी के बारे में डिटेल में बात करेंगे. आप मुझे सारी चीजें समझाना हम इसके के लिए कुछ करेंगे. 

आज अरशद का दिन था

मुकाबले के बाद नीरज चोपड़ा ने कहा, जब भी हम देश के लिए पदक जीतते हैं तो खुशी मिलती है. अब खेल को और बेहतर करने का समय आ गया है. टोक्यो ओलंपिक से तुलना न करें. इस बार बेहतर खिलाड़ी आए हैं. कई बार हमें टक्कर मिलता है, कई बार चूक करते हैं. कंपटीशन बहुत अच्छा था. हर एथलीट का अपना दिन होता है. आज अरशद का दिन है. बुडापेस्ट और टोक्यो में अपना दिन था.