Yusuf Dikec: ओलंपिक से इस बार मेडल नहीं Meme आया है, जल्दी से ये तस्वीरें देख डालिए

Paris Olympics 2024, Yusuf Dikec meme: पेरिस ओलंपिक में तुर्की के शूटर यूसुफ डिकेक अपने स्वैग को लेकर चर्चा में हैं. वो इस वक्त सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सबसे हॉट मीम है. उन्होंने अपने देश के लिए रजत पदक जीता है.

Twitter

Paris Olympics 2024, Yusuf Dikec meme: इन दिनों फ्रांस की राजधानी पेरिस में ओलंपिक गेम्स 2024 की धूम है. खेलों के इस महाकुंभ में खेल के कई रंग देखने को मिल रहे हैं. 10 हजार से ज्यादा एथलीट अपने-अपने देश के लिए मेडल जीतने की कोशिश में जुटे हैं. इस बीच तुर्की का एक शूटर पूरे सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसने अपने देश के लिए रजत पदक जीता. वो जीत से ज्यादा अपने अनोखे अंदाज को लेकर चर्चा में हैं. इस एयर पिस्टल शूटर का नाम यूसुफ डिकेक है. जो सोशल मीडिया एक्स पर सबसे हॉट मीम बनकर वायरल हो रहे हैं.