Paris Olympics 2024, Yusuf Dikec meme: इन दिनों फ्रांस की राजधानी पेरिस में ओलंपिक गेम्स 2024 की धूम है. खेलों के इस महाकुंभ में खेल के कई रंग देखने को मिल रहे हैं. 10 हजार से ज्यादा एथलीट अपने-अपने देश के लिए मेडल जीतने की कोशिश में जुटे हैं. इस बीच तुर्की का एक शूटर पूरे सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसने अपने देश के लिए रजत पदक जीता. वो जीत से ज्यादा अपने अनोखे अंदाज को लेकर चर्चा में हैं. इस एयर पिस्टल शूटर का नाम यूसुफ डिकेक है. जो सोशल मीडिया एक्स पर सबसे हॉट मीम बनकर वायरल हो रहे हैं.
Also Read
South Korea sent a fully-kitted out player for the Olympic shooting. Turkey sent an 51-years-old guy with no specialized lenses, eye cover or ear protection and got the silver medal. pic.twitter.com/9tNgRMrLzn
— Creepy.org (@creepydotorg) July 31, 2024
दरअसल, तुर्की के एयर पिस्टल शूटर यूसुफ डिकेक की उम्र 51 साल है. जब उन्होंने शूटिंग के इवेंट में निशाना लगाया तो उनकी तस्वीर वायरल हो गई. वे अपने एक हाथ जेब में रखे हुए हैं. एक्स पर इस तस्वीर वाली एक पोस्ट को 62 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जिसके कैप्शन में लिखा था है 'तुर्की ने 51 साल के एक व्यक्ति को बिना किसी विशेष लेंस, आंखों के कवर या कान की सुरक्षा के भेजा और उसे सिल्वर मेडल मिला.'
パリオリンピック10mエアピストル混合で銀メダルに輝いたトルコのYusuf Dikeç選手
— ミリレポ (@sabatech_pr) August 1, 2024
他の選手がブレを防ぐ眼鏡やイヤーマフといった装備をつけて競技を行う中、彼は何も装備を付けず、片手をポケットに入れ、己の体と銃のみで🥈をとった。彼は憲兵隊総司令部上級曹長でもあるpic.twitter.com/Lj6yRdJ0Qk
क्यों वायरल हो गई फोटो?
युसुफ डिकेक की फोटो इसलिए वायरल हो गई है, क्योंकि वो शूटिंग इवेंट में जब निशाना लगाने आए तब उन्होंने ना तो स्पेशल चश्मा लगाया था. धुंधलेपन से बचने के लिए लेंस भी नहीं पहचना था. हैरान करने वाली बात ये है कि उन्होंने शोर से बचने के लिए कान की सुरक्षा के लिए भी कुछ नहीं लगाया था. जबकि उनके विरोधी पूरी किट में दिखे. बिना किट के भी युसुफ डिकेक ने अपनी जेब में एक हाथ डालकर निशाना साधा और रजत पदक जीत लिया. इसलिए फैंस इस शूटर से काफी इंप्रेस हैं.
The Olympic #shooting stars we didn’t know we needed.
— The Olympic Games (@Olympics) August 1, 2024
🇰🇷 Kim Yeji 🤝 Yusuf Dikeç 🇹🇷 pic.twitter.com/rMpwvMYiPw
पांचवा ओलंपिक खेल रहे, पहली बार जीता मेडल
यूसुफ डिकेक अपने करियर का पांचवा ओलंपिक खेल रहे हैं. भले ही वो गोल्ड मेडल जीतने से चूक गए, लेकिन उन्होंने अपने अनोखे अंदाज को लेकर काफी सुर्खियां बटोरी हैं. ये उनके करियर में पहला ओलंपिक मेडल है.
#ShootLikeALegend#YusufDikec pic.twitter.com/q2aTZX1p5w
— тed 🐨 (@BeruangTed) August 1, 2024