'गोल्ड जीतने वाला अरशद भी मेरा बेटा है', Neeraj Chopra की मां का ये बयान दिल जीत लेगा
Neeraj Chopra: भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलिंपिक में सिल्वर मेडल दिला दिया है. 26 साल के नीरज लगातार 2 ओलंपिक में मेडल जीतने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं. इससे पहले उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था. बेटे की उपलब्धि पर मां सरोज देवी ने एक खूबसूरत बयान दिया है.
Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा...ये नाम आज सबसे ज्यादा चर्चा में है, क्योंकि नीरज देश की उम्मीदों पर खरा उतरे. उन्होंने पेरिस ओलंपिक में देश को सिल्वर मेडल दिलाया है. वे ओलिंपिक में मेडल जीतने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं. नीरज ने 89.45 मीटर का भाला फेंक कर सिल्वर पर कब्जा किया, जबकि पाकिस्तान के अरशद नदीम 92.97 मीटर के स्कोर के साथ पहले स्थान हासिल किया और उन्हें गोल्ड मिला. ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स 88.54 मीटर के स्कोर के साथ ब्रॉन्ज मिला.
सभी को उम्मीद थी कि नीरज गोल्ड पर निशाना साधेंगे, लेकिन वे ऐसा करने चूक गए. नीरज की इस उपलब्धि पर उनकी मां ने एक खूबसूरत बात कही है.
'हमारे लिए गर्व की बात'
बेटे नीरज के सिल्वर मेडल जीतने पर पिता सतीश कुमार ने कहा- हर किसी का दिन होता है, आज पाकिस्तानी खिलाड़ी का था, लेकिन उसने देश को सिल्वर मेडल दिलाया. यह हमारे लिए गर्व की बात है.