Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा...ये नाम आज सबसे ज्यादा चर्चा में है, क्योंकि नीरज देश की उम्मीदों पर खरा उतरे. उन्होंने पेरिस ओलंपिक में देश को सिल्वर मेडल दिलाया है. वे ओलिंपिक में मेडल जीतने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं. नीरज ने 89.45 मीटर का भाला फेंक कर सिल्वर पर कब्जा किया, जबकि पाकिस्तान के अरशद नदीम 92.97 मीटर के स्कोर के साथ पहले स्थान हासिल किया और उन्हें गोल्ड मिला. ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स 88.54 मीटर के स्कोर के साथ ब्रॉन्ज मिला.
🥇 HISTORY IN PARIS 🥇
— Paris 2024 Olympics Commentary (@Paris2024Club) August 8, 2024
Arshad Nadeem secures Pakistan's first Olympics gold medal since 1984 with a record 9️⃣2️⃣.9️⃣7️⃣ metres throw! #ArshadNadeem #NeerajChopra pic.twitter.com/CEaEULOf5c
मां ने क्या कहा?
नीरज की मां सरोज देवी ने कहा 'हम लोग बहुत खुश हैं. हमारे लिए यह सिल्वर भी गोल्ड जैसा है. जिसने गोल्ड जीता, वो भी मेरे ही लड़का है, उसने भी मेहनत की है. नीरज जब घर आएगा तो उसकी पसंद का खाना बनाकर उसे खिलाऊंगी.
Neeraj Chopra's mother says “ I am happy with the silver, the guy who got gold ( Arshad Nadeem) is also my child, everyone goes there after doing a lot of hard work”
— Roshan Rai (@RoshanKrRaii) August 8, 2024
what grace from Neeraj Chopra's mother, something that people can learn a lot from ♥️
Most beautiful video on… pic.twitter.com/Uqz3LQZCv7
'हमारे लिए गर्व की बात'
बेटे नीरज के सिल्वर मेडल जीतने पर पिता सतीश कुमार ने कहा- हर किसी का दिन होता है, आज पाकिस्तानी खिलाड़ी का था, लेकिन उसने देश को सिल्वर मेडल दिलाया. यह हमारे लिए गर्व की बात है.