menu-icon
India Daily

Paris Olympics 2024: अमेरिका 100 के पार, भारत के खाते में सिर्फ 5 मेडल, मेडल टैली की रैंक निराश कर देगी

Paris Olympics 2024: पेरिस में चल रहे ओलंपिक गेम्स में भारतीय दल में इस बार 117 एथलीट शामिल हैं, जो कुल 16 खेलों में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं. अब तक 13 दिनों में भारत के खाते में 5 मेडल आए हैं. इस बार गोल्ड का इंतजार अभी तक खत्म नहीं हुआ है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Paris olympics 2024 Medal tally
Courtesy: Twitter

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में 13 दिनों का खेल हो चुका है. आज 14वां दिन है. भारत के खाते में 5 मेडल आए हैं. भारत ने शूटिंग में 3 ब्रॉन्ज जीते, हॉकी में ब्रॉन्ज अपने नाम किया. इसके बाद नीरज चोपड़ा ने जैवलिन में देश को पहला सिल्वर दिलाया. इस बार मेडल टैली में भारत अभी 64वीं रैंक पर है. सभी को उम्मीद थी कि देश इस बार 10 पार मेडल लेकर आएगा, लेकिन कुछ एथलीट का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. मेडल टैली पर नजर डालें तो अभी अमेरिका का जलवा है. उसने मेडल का शतक लगा दिया है.



पेरिस ओलंपिक 2024 के टॉप 5 देश

1. अमेरिका- अमेरिका शतक पार कर चुका है. उसके पास 103 मेडल हैं. उसके नाम 30 गोल्ड, 38 सिल्वर औ 35 ब्रॉन्ज शामिल हैं.

2. चीन- चीन दूसरे नंबर पर है और अमेरिका को लगातार टक्कर हो रहा है. चीन ने अब तक 73 मेडल जीते हैं, जिनमें 29 गोल्ड, 25 सिल्वर और 19 ब्रॉन्ज शामिल हैं.

3. ऑस्ट्रेलिया- तीसरे नंबर पर मौजूद है. जिसने अब तक 45 मेडल जीत लिए हैं. जिसने अब तक 18 गोल्ड, 14 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज जीते हैं.

4. फ्रांस- फ्रांस ने 54 मेडल जीते हैं, जिनमें 14 गोल्ड हैं. 19 सिल्वर हैं और 21 ब्रॉन्ज जीते हैं.

5. ग्रेट ब्रिटेन- इस देश ने भी कमाल किया हुआ है. अब तक 51 मेडल जीते हैं, जिनमें 13 गोल्ड, 17 सिल्वर और 21 ब्रॉन्ज शामिल हैं.

टोक्यो ओलंपिक में कैसा था भारत का प्रदर्शन?

पिछली बार जब टोक्यो में ओलंपिक हुए थे तो उन्होंने कुल 7 मेडल जीते थे. यह इन खेलों के इतिहास में देश का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था. पिछली बार भारत ने 1 गोल्ड, 2 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज शामिल थे और देश मेडल टैली में 48वें नंबर पर रहा था.