Paris Olympics 2024: खेलों के सबसे बड़े महाकुंभ ओलंपिक गेम्स इस बार पेरिस में हो रहे हैं. भारतीय खिलाड़ी ने बीते 9वें दिन यानि ओलंपिक में अपना दमखम दिखाया है और आज फिर 10वें दिन सबकी नजरें भारतीय धुरंधर पर अटकी है. अब तक भारतीय खिलाड़ी ने अलग-अलग मैच में शानदार प्रदर्शन किया है.आज बैडमिंटन पुरुष एकल कांस्य पदक मैच में लक्ष्य सेन का सामना मलेशिया के जी जिया ली से होगा, जिसमें भारत अपनी झोली में एक और पदक जोड़ने की कोशिश करेगा. लक्ष्य को सेमीफाइनल में डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन ने हराया था लेकिन उनके पास अपना पहला ओलंपिक पदक जीतने का एक और मौका होगा.
वहीं आज भारतीय महिला टीम टेबल टेनिस में भी खेलेगी, जहां उनका सामना प्री-कार्टर फाइनल में रोमानिया से होगा. भारत के लिए कुश्ती अभियान की शुरुआत निशा दहिया के महिला 68 किग्रा फ्रीस्टाइल में भाग लेने से हुई. तो आइए जानते हैं कि दसवें दिन भारत का फुल शेड्यूल
एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारत के अविनाश साबले भी आज ओलंपिक खेलों में अपना पहला पदक जीतने की उम्मीद में मैदान में उतरेंगे. भारत के पास एथलेटिक्स में नीरज चोपड़ा को छोड़कर पदक जीतने के लिए बहुत ज्यादा दावेदार नहीं हैं लेकिन अगर कोई ऐसा व्यक्ति है जो बाधाओं को पार करके पोडियम पर जगह बनाने में सक्षम हैं तो वह साबले ही हैं.
स्कीट मिश्रित टीम. महेश्वरी चौहान और अनंत जीत सिंह नरूका- दोपहर 12.30 बजे
महिला टीम( प्री-क्वार्टर फाइनल)
भारत बनाम रोमानिया-दोपहर 1.30 बजे
महिला डिंगी( प्रारंभिक श्रृंखला)- रेस 9 दोपहर 3.45 बजे
महिला डिंगी( प्रारंभिक श्रृंखला) रेस 10 शाम 4.53 बजे
पुरूषों की डिंगी(प्रारंभिक श्रृंखला) रेस 9 शाम 6.15 बजे
पुरूषों की डिंगी(प्रारंभिक श्रृंखला) रेस 10 शाम 7.15 बजे
महिला फ्रीस्टाइल 68 किग्रा 1/8 फाइनल
निशा बनाम टेटियाना सोवा रिज्को(यूक्रेन) शाम 6.30 बजे
महिलाओं की 400 मीटर(राउंड 1)
किरण पहल(हीट 5)-दोपहर 3:57 बजे
पुरूषों की 3,000 मीटर स्टीपलचेज(राउंड 1)
अविनाश साबले(हीट 2)-10:50 बजे
बैडमिंटन पुरुष एकल (कांस्य पदक प्लेआफ)
लक्ष्य सेन बनाम जी जिया ली( मलेशिया) शाम 6:00 बजे
बता दें कि पेरिस 2024 ओलंपिक में भारत के अभियान का आगाज 25 जुलाई को तीरंदाजी के साथ हुआ था. इसका समापन 11 अगस्त को होने वाला है. इसके समापन तक कुल 112 भारतीय एथलीट 16 खेलों में 69 पदक स्पर्धाओं में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं.