Paris olympics 2024: एक पंच से तोड़ दी महिला बॉक्सर की नाक, ट्रांसजेंडर खलीफ को लेकर क्यों मचा 'बवाल'
Imane Khelif vs Angela Carini: पेरिस ओलंपिक में ऐसे मेल एथलीट हैं, जिन्होंने जेंडर चेंज करवाया हुआ है. इन ट्रांसजेंडर को फीमेल कैटेगरी में मौका भी दिया गया है. इसी को लेकर पूरा बवाल है. एंजेला कैरिनी और इमान खलीफ के मैच को लेकर मचे बवाल की असल वजह भी यही है. लोग सवाल कर रहे हैं कि एक महिला के सामने पुरुष को कैसे उतार दिया गया? क्योंकि किसी पुरुष की ताकत के सामने एक महिला का मैच कराना सही नहीं है.
Imane Khelif vs Angela Carini: इन दिनों पेरिस ओलंपिक 2204 की धूम है. फ्रांस में दुनिया भर के दस हजार से ज्यादा एथलीट जुटे हैं. भारत ने भी 117 एथलीट का दल भेजा है. इन खेलों में 1 अगस्त को कुछ ऐसा हुआ, जिस पर बवाल मचा हुआ है. ये विवाद महिला बॉक्सिंग के एक मैच में हुआ है, जिसमें इटली की एंजेला कैरिनी और अल्जीरिया की इमान खलीफ आमने-सामने थीं.
इस मैच में एंजेला सिर्फ 46 सेकेंड में ही मैच से हट गईं. उन्होंने बताया मैंने कभी ऐसा मुक्का नहीं खाया. मेरा दिल टूट गया. मैं एक वॉरियर हूं, मैं अपने पिता के सम्मान की खातिर रिंग में उतरी थी, लेकिन अपनी सेहत की हिफाजत के लिए मैंने मैच से हटना जरूरी समझा. ये मैच सही था या गलत, ये फैसला करना मेरा काम नहीं है. मैंने सिर्फ अपना काम किया. रिंग में उतरी, पर मेरी नाक में इतना दर्द था कि मैंने हटने का फैसला किया. इतने एक्सपीरियंस के बावजूद मैं कह रही हूं कि इतना तेज पंच मैंने जिंदगी में कभी नहीं खाया.
मैच के बाद रोने लगी थीं एंजेला कारिनी
मुकाबले के दौरान टली की बॉक्सर एंजेला कारिनी का हेडगियर भी दो बार हट गया था. मैच के बाद वो रोने लगी थीं. इतना ही नहीं उन्होंने मैच के बाद खलीफ से हाथ भी नहीं मिला. अब इस मैच को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा है. इसके पीछे की वजह अल्जीरिया के मुक्केबाज इमान खलीफ हैं, जो एक ट्रांसजेडजर हैं.
बॉक्सिंग वर्ल्ड चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल मैच से पहले बाहर कर दिया गया था
दरअशल, पिछले साल बॉक्सिंग वर्ल्ड चैम्पियनशिप में खलीफ गोल्ड मेडल मैच तक पहुंची थीं, लेकिन मैच से ठीक पहले उन्हें डिस्क्वालीफाई कर दिया था, क्योंकि वो जेंडर एलिजिबिलिटी मानदंडों को पूरा नहीं कर पाई थीं. उस वक्त जांच में दावा किया गया था कि उनके टेस्टोस्टेरोन का स्तर बढ़ा हुआ था, हालांकि इस बार पेरिस ओलंपिक में जेंडर-इक्वालिटी के जरिए उन्हें एंट्री मिल गई. इससे पहले खलीफ ने बॉक्सिंग वर्ल्ड चैम्पियनशिप 2022 में सिल्वर मेडल जीता था.
महिला के सामने पुरुष को क्यों उतारा गया?
अब ओलंपिक में इमान के पहला मैच जीतने के बाद ये सवाल जोरों-शोरों से उठ रहा है कि रिंग में महिला के सामने पुरुष को क्यों उतारा गया. इसे लेकर इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन (IBA) ने भी इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) पर सवाल उठाया है, IBA का कहना है कि IOC नियमों का उल्लंघन कर रही है. इन गेम्स में महिला खिलाड़ियों के साथ न्याय और उनकी सुरक्षा को दरकिनार किया गया है.
एलन मस्क भी सपोर्ट में आए
1 अगस्त को हुए इस मैच के बाद सोशल मीडिया पर #IStandWithAngelaCarini ट्रेंड करता रहा. जिसके सपोर्ट में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के मालिक एलन मस्क भी उतरे. यूजर एंजेला कारिनी को सपोर्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा पुरुषों को महिलाओं के खेल में शामिल नहीं होना चाहिए #IStandWithAngelaCarini, जिस पोस्ट के जवाब में मस्क ने लिखा बिल्कुल सकी.