Imane Khelif vs Angela Carini: इन दिनों पेरिस ओलंपिक 2204 की धूम है. फ्रांस में दुनिया भर के दस हजार से ज्यादा एथलीट जुटे हैं. भारत ने भी 117 एथलीट का दल भेजा है. इन खेलों में 1 अगस्त को कुछ ऐसा हुआ, जिस पर बवाल मचा हुआ है. ये विवाद महिला बॉक्सिंग के एक मैच में हुआ है, जिसमें इटली की एंजेला कैरिनी और अल्जीरिया की इमान खलीफ आमने-सामने थीं.
A man punching a woman in front of the world. Match lasted 45 secs before she abandoned with a suspected broken nose.
— Sabatino (@S_Andreoni) August 1, 2024
World is acting like that guy that hears the neighbor beating his wife and does nothing to help. #SHAMEFUL #Paris2024
#IStandWithAngelaCarini pic.twitter.com/CB9oKkkQrG
एंजेला ने ऐसा क्यों कहा और आखिर क्यों मैच से पीछे हट गईं? चलिए पूरी कहानी जानते हैं.
दरअसल, पेरिस ओलंपिक के छठे दिन महिला बॉक्सिंग में 66 किग्रा वेट कैटेगरी इवेंट चल रहा था, जिसके पहले राउंड में अल्जीरिया की मुक्केबाज इमान खलीफ का मुकाबला इटली की बॉक्सर एंजेला कारिनी से हुआ. यह मैच महज 46वें सेकंड में खत्म हो गया है, क्योंकि एंजेला नाक में दर्द की शिकायत करते मैच को बीच में ही छोड़ गईं. इमान के पहले मुक्के से एंजेला के हेड सेफ्टी गियर की चेन टूट गई थी, फिर दूसरे मुक्के से नाक से खून आने लगा था, इसके बाद एंजेला ने रिंग से बाहर होने का फैसला किया.
This woman, Angela Carini, is crying because her dream of winning a medal for her late father was destroyed in 46 seconds.
— 𝐌𝐚𝐭𝐭 𝐏𝐢𝐧𝐧𝐞𝐫 (@Matt_Pinner) August 1, 2024
Male boxer Imane Khelif beat up Angela Carini and punched her in the face.#IStandWithAngelaCarini #Paris2024
The @Olympics should be ashamed pic.twitter.com/Ic8hjU1sMD
मैच के बाद रोने लगी थीं एंजेला कारिनी
मुकाबले के दौरान टली की बॉक्सर एंजेला कारिनी का हेडगियर भी दो बार हट गया था. मैच के बाद वो रोने लगी थीं. इतना ही नहीं उन्होंने मैच के बाद खलीफ से हाथ भी नहीं मिला. अब इस मैच को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा है. इसके पीछे की वजह अल्जीरिया के मुक्केबाज इमान खलीफ हैं, जो एक ट्रांसजेडजर हैं.
बॉक्सिंग वर्ल्ड चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल मैच से पहले बाहर कर दिया गया था
दरअशल, पिछले साल बॉक्सिंग वर्ल्ड चैम्पियनशिप में खलीफ गोल्ड मेडल मैच तक पहुंची थीं, लेकिन मैच से ठीक पहले उन्हें डिस्क्वालीफाई कर दिया था, क्योंकि वो जेंडर एलिजिबिलिटी मानदंडों को पूरा नहीं कर पाई थीं. उस वक्त जांच में दावा किया गया था कि उनके टेस्टोस्टेरोन का स्तर बढ़ा हुआ था, हालांकि इस बार पेरिस ओलंपिक में जेंडर-इक्वालिटी के जरिए उन्हें एंट्री मिल गई. इससे पहले खलीफ ने बॉक्सिंग वर्ल्ड चैम्पियनशिप 2022 में सिल्वर मेडल जीता था.
महिला के सामने पुरुष को क्यों उतारा गया?
अब ओलंपिक में इमान के पहला मैच जीतने के बाद ये सवाल जोरों-शोरों से उठ रहा है कि रिंग में महिला के सामने पुरुष को क्यों उतारा गया. इसे लेकर इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन (IBA) ने भी इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) पर सवाल उठाया है, IBA का कहना है कि IOC नियमों का उल्लंघन कर रही है. इन गेम्स में महिला खिलाड़ियों के साथ न्याय और उनकी सुरक्षा को दरकिनार किया गया है.
एलन मस्क भी सपोर्ट में आए
1 अगस्त को हुए इस मैच के बाद सोशल मीडिया पर #IStandWithAngelaCarini ट्रेंड करता रहा. जिसके सपोर्ट में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के मालिक एलन मस्क भी उतरे. यूजर एंजेला कारिनी को सपोर्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा पुरुषों को महिलाओं के खेल में शामिल नहीं होना चाहिए #IStandWithAngelaCarini, जिस पोस्ट के जवाब में मस्क ने लिखा बिल्कुल सकी.