Paris Olympics Day 7 Schedule: आज एक्शन में होंगे लक्ष्य सेन, मनु भाकर समेत ये एथलीट, देखें 2 अगस्त का पूरा शेड्यूल

Paris Olympics Day 7 India Schedule: पेरिस ओलंपिक 2024 का आज 7वां दिन है. इस दिन भारतीय दल गोल्फ, निशानेबाजी, तीरंदाजी, नौकायन, जूडो, हॉकी, बैडमिंटन और एथलेटिक्स के इवेंट्स में हिस्सा लेगा. आज बैडमिंटन में लक्ष्य सेन का मैच है. भारतीय हॉकी टीम को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है.

Twitter
India Daily Live

Paris Olympics Day 7 India Schedule: फ्रांस की राजधानी पेरिस में ओलंपिक खेल 2024 की धूम है. आज इन खेलों का 7वां दिन है. अब तक भारत ने 3 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. 1 अगस्त को 50 मीटर राइफल-3 पोजीशन में स्वप्निल कुसाले ने ब्रॉन्ज मेडल दिलाया. हालांकि बैडमिंटन में भारत की पदक की उम्मीद पीवी सिंधु और सात्विक साईंराज रंकी रेड्डी-चिराग शेट्टी की जोड़ी हारकर बाहर हो गई है. बॉक्सिंग में निकहत जरीन भी हार गईं. अब 7वें दिन भारतीय एथलीट्स से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. आज शूटर मनु भाकर भारत को तीसरा मेडल दिला सकती हैं.

2 अगस्त के दिन पेरिस ओलंपिक में भारतीय एथलीट गोल्फ, निशानेबाजी, तीरंदाजी, नौकायन, जूडो, हॉकी, बैडमिंटन और एथलेटिक्स में दम दिखाते नजर आएंगे. आज से एथलेटिक्स की शुरुआत ही हो रही है.  पिछले ओलंपिक में भारत को नीरज चोपड़ा ने इसी विधा के जैवलिन थ्रो में गोल्ड जिताया था.



पेरिस ओलंपिक में 2 अगस्त को भारतीय दल का शेड्यूल

गोल्फ
पुरुषों के व्यक्तिगत फाइनल्स (दूसरा दौर)- शुभंकर शर्मा और गगनजीत भुल्लर, दोपहर 12.30 बजे

निशानेबाजी
महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल क्वालिफिकेशन प्रिसिजन: ईशा सिंह और मनु भाकर - दोपहर 12.30 बजे

पुरुषों की स्कीट क्वालिफिकेशन पहला दिन- अनंतजीत सिंह नरुका - दोपहर 1.00 बजे

तीरंदाजी
मिश्रित टीम (1/8 एलिमिनेशन), भारत (धीरज बोम्मादेवरा और अंकिता भकत) बनाम इंडोनेशिया - दोपहर 1.19 बजे

नौकायन
पुरुषों का सिंगल स्कल्स फाइनल (फाइनल डी)- बलराज पंवार - दोपहर 1.48 बजे

जूडो
महिलाओं का प्लस 78 किग्रा (एलिमिनेशन राउंड ऑफ 32)- तूलिका मान बनाम इडालिस ओर्टिज (क्यूबा) - दोपहर 2.12 बजे

पाल नौकायन
महिला डिंगी (रेस तीन), नेत्रा कुमानन - दोपहर 3.45 बजे
महिला डिंगी (रेस चार), नेत्रा कुमानन - शाम 4.53 बजे
पुरुष डिंगी (रेस तीन), विष्णु सरवनन - शाम 7.05 बजे
पुरुष डिंगी (रेस चार), विष्णु सरवनन - रात 8.15 बजे

हॉकी
पुरुष टूर्नामेंट (ग्रुप चरण): भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया - शाम 4.45 बजे

बैडमिंटन
पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल- लक्ष्य सेन बनाम चाउ टिएन चेन (चीनी ताइपे) - शाम 6:30 बजे

एथलेटिक्स
महिला पांच हजार मीटर (हीट एक), अंकिता ध्यानी - रात 9.40 बजे
महिला पांच हजार मीटर (हीट दो), पारुल चौधरी - रात 10.06 बजे
पुरुष गोला फेंक (क्वालीफिकेशन), तेजिंदरपाल सिंह तूर - रात 11.40 बजे