'अच्छे से दबा, रिजवान तू पानी लेके आ', Arshad ने जीता गोल्ड तो बाबर-रिजवान की हो गई ऐसी हालत

Paris Olympic 2024: पाकिस्तान के स्टार जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम ने  92.97 मीटर थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीता है. उनके गोल्ड जीतते ही सोशल मीडिया पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम कप्तान बाबर आजम सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए. यूजर बाबर आजम पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं.

Twitter
India Daily Live

Paris Olympic 2024: पाकिस्तान में इस वक्त एक ही शख्स छाया हुआ है. नाम है अरशद नदीम. वजह है गोल्ड मेडल...पाकिस्तान के जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम ने पेरिस ओलंपिक में 92.97 मीटर थ्रो के साथ गोल्ड पर कब्जा किया. उन्होंने पाकिस्तान को पूरे 32 साल बाद इन गेम्स में गोल्ड दिलाया. नदीम की इस उपलब्धि से सोशल मीडिया हिल गया है. फैंस उन्हें खूब बधाई दे रहे हैं. गोल्ड जीतने पर एक तरफ जहां अरशद की वाहवाही हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ फैंस ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम को ट्रोल कर दिया. उन्हें सोशल मीडिया पर खूब गालियां पड़ रही हैं.

मीम्स की बाढ़

सोशल मीडिया पर बाबर आजम के मीम्स की बाढ़ आई हुई है. जिसमें उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. एक मीम्स में बाबर आजम को गोल्ड जीतने वाले अरशद के पैर दबाते देखा जा रहा है, जबकि मोहम्मद रिजवान शांत खड़े नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट में लिखा है कि 'अच्छे से दबाव सालो, और रिजवान तू पानी लेके आ'.



क्यों पाकिस्तानी कप्तान बाबर के पीछे पड़े हैं लोग

दरअसल, पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम की फैन फालोइंग तगड़ी है. सोशल मीडिया पर अक्सर उनकी तारीफ में पोस्ट नजर आती हैं, लेकिन बाबर की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम वनडे विश्व कप 2023 से ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई थी. फिर टी20 विश्व कप 2024 में भी यही रहा. इसलिए फैंस बाबर से बहुत ज्यादा निराश हैं और उनके पीछे पड़े हुए हैं. अब तो हालत ये हो गई है कि कोई हारे या जीते...ट्रोल बाबर आजम हो जाते हैं.

ऐसा रहा अरशद नदीम का प्रदर्शन

गोल्ड के लिए हुए फाइनल मैच में अरशद नदीम ने 92.97 मीटर थ्रो किया. पहले राउंड में नदीम का फाउल हुआ था, फिर दूसरे राउंड में उन्होंने 92.97 मीटर थ्रो किया.  नदीम ने कुल 6 में से 2 प्रयासों में 90 मीटर से दूर भाला फेंका है.

32 साल का सूखा खत्म किया

अरशद नदीम ने ओलंपिक गेम्स में पाकिस्तान के लिए मेडल का 32 साल से चला आ रहा सूखा भी खत्म किया है. अरशद से पहले साल 1992 में पाकिस्तानी हॉकी की पुरुष टीम ने कांस्य पदक जीता था. पाकिस्तान ने इस बार अपने 7 खिलाड़ी ही ओलंपिक में भेजे थे, जिनमें से सिर्फ अरशद मेडल जीत पाए हैं. इतिहास में अब तक पाकिस्तान के नाम इन गेम्स में 10 मेडल हैं, जिनमें 3 गोल्ड शामिल हैं.