'Babar Azam अब आप भी कुछ शर्म', Arshad Nadeem ने दिलाया गोल्ड तो बाबर के पीछे पड़े पाकिस्तानी, मचा बवाल

Paris olympics 2024: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम फैंस के निशाने पर हैं. अरशद नदीम के गोल्ड मेडल जीतने के बाद बाबर को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. पाकिस्तानी यूजर कह रहे हैं कि बाबर आजम अब आप भी कुछ शर्म खाओ. कोई आईसीसी ट्रॉफी  जीतकर लाओ, अपने मुल्क के लिए.

Twitter
India Daily Live

Paris olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में गोल्ड जीतने वाले पाकिस्तानी जैवलिन थ्रोअर चर्चा में हैं. उनकी चारों तरफ तारीफ हो रही है. उन्होंने 92.97 मीटर दूर भाला फेंककर सोने पर कब्जा किया. अरशद के 2 थ्रो 90 मीटर से ज्यादा के रहे. इन खेलों में अरशद ने पाकिस्तान के लिए 32 साल बाद मेडल दिलाया है. अरशद ने इधर गोल्ड जीता और उधर सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी फैंस ने बाबर आजम को ट्रोल कर दिया.