पैरालंपिक्स 2024 में फिर मिली धाकड़ जीत, प्रीति पाल और निषाद कुमार ने किया कमाल
Paralympics 2024: प्रीति पाल ने पैरालंपिक्स में दो मेडल जीतकर भारत देश का नाम रोशन कर दिया है. उन्होंने 200 मीटर टी 35 कैटेगरी में 30.01 सेकेंड के साथ ब्रांज मेडल जाता है. इससे पहले उन्होंने शुक्रवार को 100 मीटर टी 35 कैटेगरी में कांस्य पदक जीता था. जबकि निषाद कुमार ने पुरुषों की ऊंची कूद टी 47 कैटेगरी में लगातार दूसरा सिल्वर मेडल अपने नाम किया है.
Paris Paralympics 2024: इन दिनों हर तरफ पेरिस पैरालंपिक्स 2024 की चर्चा हो रही है. अब तक भारतीय खिलाड़ी पैरालंपिक में शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. कई भारतीय खिलाड़ी ने देश का नाम रोशन कर दिखाया है. अब रविवार को प्रीति पाल ने इतिहास रच दिया है. वह पैरालंपिक्स में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला ट्रैक और एथलीट बन चुकी हैं. जबिक निषाद कुमार ने पुरुषों की ऊंची कूद टी 47 कैटेगरी में लगातार दूसरा सिल्वर मेडल जीता.
प्रीति पाल की उम्र 23 साल है. उन्होंने 200 मीटर टी 35 कैटेगरी में 30.01 सेकेंड के साथ ब्रांज मेडल जाता है. इससे पहले उन्होंने शुक्रवार को 100 मीटर टी 35 कैटेगरी में कांस्य पदक जीता था. वहीं, 24 साल के निषाद ने 2.04 मीटर की छलांग लगाकर भारत के लिए तीसरा पैरा-एथलेटिक्स मेडल और कुल मिलाकर सातवां मेडल जीता है.
वहीं, निषाद को हाई जंप में वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक और चैंपियन यूएसए के टाउनसेंड रोडरिक के खिलाफ मुकाबला का सामना करना पड़ा. न्यूट्रल पैरालंपिक एथलीट को रिप्रेजेंट करने वाले मार्गीव जॉर्जी 2 मीटर के साथ तीसरे स्थान पर रहे. कंपटीशन में एक अन्य भारतीय राम पाल ने 1.95 मीटर के साथ सातवें स्थान हासिल किया. टी 47 कैटेगरी में कोहनी या कलाई के नीचे के अंग या हानि वाले प्रतियोगी शामिल होते हैं.