Paris Paralympics 2024: इन दिनों हर तरफ पेरिस पैरालंपिक्स 2024 की चर्चा हो रही है. अब तक भारतीय खिलाड़ी पैरालंपिक में शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. कई भारतीय खिलाड़ी ने देश का नाम रोशन कर दिखाया है. अब रविवार को प्रीति पाल ने इतिहास रच दिया है. वह पैरालंपिक्स में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला ट्रैक और एथलीट बन चुकी हैं. जबिक निषाद कुमार ने पुरुषों की ऊंची कूद टी 47 कैटेगरी में लगातार दूसरा सिल्वर मेडल जीता.
प्रीति पाल की उम्र 23 साल है. उन्होंने 200 मीटर टी 35 कैटेगरी में 30.01 सेकेंड के साथ ब्रांज मेडल जाता है. इससे पहले उन्होंने शुक्रवार को 100 मीटर टी 35 कैटेगरी में कांस्य पदक जीता था. वहीं, 24 साल के निषाद ने 2.04 मीटर की छलांग लगाकर भारत के लिए तीसरा पैरा-एथलेटिक्स मेडल और कुल मिलाकर सातवां मेडल जीता है.
A historic achievement by Preeti Pal, as she wins her second medal in the same edition of the #Paralympics2024 with a Bronze in the Women’s 200m T35 event! She is an inspiration for the people of India. Her dedication is truly remarkable. #Cheer4Bharat pic.twitter.com/4q3IPJDUII
— Narendra Modi (@narendramodi) September 1, 2024
प्रीति पाल एक ही पैरालिंपिक में दो मेडल जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला बन गई हैं. तीन साल पहले अवनि लेखरा ने टोक्यो में गोल्ड और ब्रांज मेडल जीता था. महिलाओं की 200 मीटर टी 35 फाइनल में चीन की झोउ जिया ने 28.15 सेकंड के साथ गोल्ड मेडल जीता. उसके बाद गुओ कियानकियान ने 29.09 सेकंड के साथ सिल्वर मेडल जीता था. टी35 कैटेगरी में हाइपरटोनिया, अटैक्सिया और एथेटोसिस जैसी समस्या वाले एथलीटों के लिए है
🏅 Silver Glory for Nishad Kumar! 🏅
— Paralympic Committee of India (@PCI_IN_Official) September 1, 2024
In an extraordinary display of skill and determination, Nishad Kumar has clinched the silver medal in the Men's High Jump - T47 at the Paris 2024 Paralympics! Leaping to a height of 2.04m, Nishad has set a new Season Best (SB) and brought… pic.twitter.com/oawRPE76q7
वहीं, निषाद को हाई जंप में वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक और चैंपियन यूएसए के टाउनसेंड रोडरिक के खिलाफ मुकाबला का सामना करना पड़ा. न्यूट्रल पैरालंपिक एथलीट को रिप्रेजेंट करने वाले मार्गीव जॉर्जी 2 मीटर के साथ तीसरे स्थान पर रहे. कंपटीशन में एक अन्य भारतीय राम पाल ने 1.95 मीटर के साथ सातवें स्थान हासिल किया. टी 47 कैटेगरी में कोहनी या कलाई के नीचे के अंग या हानि वाले प्रतियोगी शामिल होते हैं.