Video: गोल्ड मेडलिस्ट नवदीप के लिए जमीन पर बैठ गए PM Modi, मजेदार सवाल पूछा तो एथलीट की छूट गई हंसी
Paralympics 2024: प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 सिंतबर को पेरिस पैरालंपिक के विजेताओं से मुलाकात की और बारी-बारी से सभी खिलाड़ियों से बात की. भारत ने इस बार पेरिस पैरालंपिक में 7 गोल्ड, 9 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज समेत कुल 29 मडेल जीते थे.
Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत ने 29 मेडल जीतकर इतिहास रचा है. इन खेलों के इतिहास में देश का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. इस बार कुल 84 एथलीट गए थे और रिकॉर्ड 29 मेडल लेकर लौटे. 12 सितंबर के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस पैरालंपिक के विजेताओं से मुलाकात की और उन्हें बधाई दी. इस दौरान उन्होंने जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने वाले नवदीप सिंह से एक मजेदार सवाल पूछा जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. नवदीप के लिए पीएम मोदी जमीन पर भी बैठ गए.
नवदीप का सिल्वर, गोल्ड में कैसे बदला?
नवदीप ने एफ41 कैटेगरी में 47.32 मीटर का थ्रो फेंका जबकि ईरान के सादेघ ने 47.64 मीटर दूर भाला फेंका था, हालांकि ईरानी एथलीट को नियम तोड़ने के चलते अयोग्य घोषित करार दिया गया और नवदीप का सिल्वर गोल्ड में बदल गया. पिछली बार नवदीप चौथे स्थान पर रहे थे.