menu-icon
India Daily

Video: गोल्ड मेडलिस्ट नवदीप के लिए जमीन पर बैठ गए PM Modi, मजेदार सवाल पूछा तो एथलीट की छूट गई हंसी

Paralympics 2024: प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 सिंतबर को पेरिस पैरालंपिक के विजेताओं से मुलाकात की और बारी-बारी से सभी खिलाड़ियों से बात की. भारत ने इस बार पेरिस पैरालंपिक में 7 गोल्ड, 9 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज समेत कुल 29 मडेल जीते थे. 

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
Navdeep Singh Meet with PM Modi
Courtesy: Twitter

Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत ने 29 मेडल जीतकर इतिहास रचा है. इन खेलों के इतिहास में देश का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. इस बार कुल 84 एथलीट गए थे और रिकॉर्ड 29 मेडल लेकर लौटे. 12 सितंबर के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस पैरालंपिक के विजेताओं से मुलाकात की और उन्हें बधाई दी. इस दौरान उन्होंने जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने वाले नवदीप सिंह से एक मजेदार सवाल पूछा जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. नवदीप के लिए पीएम मोदी जमीन पर भी बैठ गए. 

दरअसल, जब नवदीप सिंह पीएम मोदी से मिलने गए तो वो अपने साथ एक कैप लेकर आए थे. जिसे वो पीएम मोदी को पहनाना चाहते थे. नवदीप सिंह ने एफ41 कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता है, उनका कद छोटा है. ऐसे में पीएम मोदी इस एथलीट की इच्छा पूरा करने के लिए उनकी इच्छा पूरी करने के लिए जमीन पर बैठे गए. जिसके बाद नवदीप ने उन्हें कैप पहनाई और प्रधानमंत्री से ऑटोग्राफ भी लिया. 

पूछा ये मजेदार सवाल

नवदीप सिंह के टोपी पहनाने के अनुरोध पर पीएम मोदी ने जमीन पर बैठकर कहा 'मैं यहां बैठा हूं, तुम पहनाओ, अब लग रहा है न तुम बड़े हो.' फिर पीएम मोदी ने पूछा कि आपने अपना वीडियो देखा है, सब लोग डरते हैं. ये सुनने के बाद नवदीप सिंह हंसने लगे और कहा जोश-जोश में ऐसा हुआ.

बता दें कि नवदीप सिंह ने पेरिस पैरालंपिक 2024 में जब गोल्ड जीता तो काफी ज्यादा एग्रेशन दिखाया था. उनके जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, जिसमें नवदीप ने कुछ अपशब्द का इस्तेमाल भी किया था.

नवदीप का सिल्वर, गोल्ड में कैसे बदला?

नवदीप ने एफ41 कैटेगरी में 47.32 मीटर का थ्रो फेंका जबकि ईरान के सादेघ ने 47.64 मीटर दूर भाला फेंका था, हालांकि ईरानी एथलीट को नियम तोड़ने के चलते अयोग्य घोषित करार दिया गया और नवदीप का सिल्वर गोल्ड में बदल गया. पिछली बार नवदीप चौथे स्थान पर रहे थे.