Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत ने 29 मेडल जीतकर इतिहास रचा है. इन खेलों के इतिहास में देश का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. इस बार कुल 84 एथलीट गए थे और रिकॉर्ड 29 मेडल लेकर लौटे. 12 सितंबर के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस पैरालंपिक के विजेताओं से मुलाकात की और उन्हें बधाई दी. इस दौरान उन्होंने जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने वाले नवदीप सिंह से एक मजेदार सवाल पूछा जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. नवदीप के लिए पीएम मोदी जमीन पर भी बैठ गए.
Also Read
Virat Kohli like Celebration 😮
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) September 8, 2024
- Navdeep Singh 🇮🇳 has broken Paralympics Record in Javelin Throw F41 Category 👏🏻 with 47.32m Throw 💥
- Sadegh Beit Sayah got Disqualified due to some Black Flag 🏴#NavdeepSingh #Paralympics2024 pic.twitter.com/bCqYV6vMVg
दरअसल, जब नवदीप सिंह पीएम मोदी से मिलने गए तो वो अपने साथ एक कैप लेकर आए थे. जिसे वो पीएम मोदी को पहनाना चाहते थे. नवदीप सिंह ने एफ41 कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता है, उनका कद छोटा है. ऐसे में पीएम मोदी इस एथलीट की इच्छा पूरा करने के लिए उनकी इच्छा पूरी करने के लिए जमीन पर बैठे गए. जिसके बाद नवदीप ने उन्हें कैप पहनाई और प्रधानमंत्री से ऑटोग्राफ भी लिया.
A shot in the arm!
— BJP (@BJP4India) September 12, 2024
Enjoy PM Modi's freewheeling conversation with Paralympic medalist Navdeep Singh! pic.twitter.com/XL0cOsWPp7
पूछा ये मजेदार सवाल
नवदीप सिंह के टोपी पहनाने के अनुरोध पर पीएम मोदी ने जमीन पर बैठकर कहा 'मैं यहां बैठा हूं, तुम पहनाओ, अब लग रहा है न तुम बड़े हो.' फिर पीएम मोदी ने पूछा कि आपने अपना वीडियो देखा है, सब लोग डरते हैं. ये सुनने के बाद नवदीप सिंह हंसने लगे और कहा जोश-जोश में ऐसा हुआ.
😂😂 Wo sab to theek h Navdeep bhai
— Naresh Tanwar (@nareshtanwar_) September 9, 2024
" MAA KASAM KHAKE BATAO ". throw karte waqt Kisko dhamka rahe the 🤣🤣 pic.twitter.com/GwtIe7WXL6
बता दें कि नवदीप सिंह ने पेरिस पैरालंपिक 2024 में जब गोल्ड जीता तो काफी ज्यादा एग्रेशन दिखाया था. उनके जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, जिसमें नवदीप ने कुछ अपशब्द का इस्तेमाल भी किया था.
#WATCH | Gold medal-winning javelin para-thrower Navdeep Singh gifts a cap to Prime Minister Narendra Modi and takes his autograph, during their meeting.
— ANI (@ANI) September 12, 2024
(Source: PM Narendra Modi's Instagram handle) pic.twitter.com/qKGNEdEwqv
नवदीप का सिल्वर, गोल्ड में कैसे बदला?
नवदीप ने एफ41 कैटेगरी में 47.32 मीटर का थ्रो फेंका जबकि ईरान के सादेघ ने 47.64 मीटर दूर भाला फेंका था, हालांकि ईरानी एथलीट को नियम तोड़ने के चलते अयोग्य घोषित करार दिया गया और नवदीप का सिल्वर गोल्ड में बदल गया. पिछली बार नवदीप चौथे स्थान पर रहे थे.