menu-icon
India Daily

फील्डिंग करते वक्त क्रिकेटर जुनैद खान की हुई मौत, रमजान का रखा था रोजा, कड़ी धूप में खेल रहे थे मैच

Junaid Khan: हाल ही में, एडिलेड के कोंकॉर्डिया कॉलेज के क्रिकेट मैदान पर एक दिल दहला देने वाली घटना हुई, जब पाकिस्तानी मूल के क्रिकेटर जुनेद ज़फर खान की अचानक मौत हो गई. रिपोर्ट्स के अनुसार, शनिवार को जब खेल चल रहा था, तो तापमान 41.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया था.

auth-image
Edited By: Praveen
Cricket Stadium
Courtesy: Social Media

Junaid Khan: हाल ही में, एडिलेड के कोंकॉर्डिया कॉलेज के क्रिकेट मैदान पर एक दिल दहला देने वाली घटना हुई, जब पाकिस्तानी मूल के क्रिकेटर जुनेद ज़फर खान की अचानक मौत हो गई. रिपोर्ट्स के अनुसार, शनिवार को जब खेल चल रहा था, तो तापमान 41.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया था. इस अत्यधिक गर्मी में 40 ओवर तक फील्डिंग करने के बाद, जुनेद अचानक बेहोश हो गए. वे उस समय करीब 4 बजे के आस-पास गिर पड़े और उन्हें तत्काल एम्बुलेंस बुलवानी पड़ी.

जुनेद जफर खान, जो ओल्ड कॉन्क्रोडियंस क्रिकेट क्लब के लिए खेलते थे, ने मैच के दौरान 40 ओवर तक फील्डिंग की और 16 रन बनाकर नाबाद रहे. वे रमजान के महीने में उपवास रख रहे थे, इस दौरान उन्हें अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहिए था, लेकिन वे खेल के प्रति अपनी प्रतिबद्धता में पूरी तरह से जुटे थे. रिपोर्ट्स के अनुसार, वे पूरे दिन पानी पीते रहे थे, क्योंकि रमजान में उपवास के दौरान मुसलमानों को अगर तबियत ठीक न हो, तो पानी पीने की अनुमति होती है.

क्रिकेट क्लब ने जारी किया बयान

जुनेद की मौत से उनके क्लब और एडिलेड टर्फ क्रिकेट एसोसिएशन दोनों ही गहरे शोक में डूब गए हैं. ओल्ड कॉन्क्रोडियंस क्रिकेट क्लब ने एक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा, "हम अपने एक बहुमूल्य सदस्य की दुखद मृत्यु पर गहरे दुखी हैं, जो खेल के दौरान एक मेडिकल इमरजेंसी का शिकार हो गए थे. पैरामेडिक्स की पूरी कोशिश के बावजूद, उन्हें बचाया नहीं जा सका. हमारी संवेदनाएं उनके परिवार, दोस्तों और टीम मेट्स के साथ हैं."

अत्यधिक गर्मी के दौरान क्रिकेट खेलने के नियम

एडिलेड टर्फ क्रिकेट एसोसिएशन ने ऐसे मामलों से निपटने के लिए कुछ नियम बनाए हैं. यदि तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो, तो मैच रद्द कर दिए जाते हैं. 40 डिग्री तक के तापमान में मैच चलाने की अनुमति होती है, लेकिन इसके लिए खास सावधानियां बरतनी पड़ती हैं, जैसे कि खिलाड़ियों को ज्यादा हाइड्रेशन ब्रेक दिए जाते हैं और उन्हें गर्मी से आराम दिलाने के लिए अतिरिक्त विश्राम की व्यवस्था की जाती है.