रोहित शर्मा की तरह पुल शॉट, पंड्या जैसी स्ट्रेट ड्राइव, 6 साल की पाकिस्तानी बच्ची की बैटिंग ने इंटरनेट पर लगाई आग! देखें Video

Pakistani Girl Plays Pull Shot Like Rohit Sharma: पाकिस्तान की एक 6 साल की लड़की रोहित शर्मा की तरह पुल शॉट खेलती है. हार्दिक पांड्या की तरह स्ट्रेट ड्राइव लगाती है.

@RichKettle07

Pakistani Girl Plays Pull Shot Like Rohit Sharma: सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की एक 6 साल की बच्ची का वीडियो तेजी से धूम मचा रहा है. इस वीडियो में लड़की अपने घर पर क्रिकेट की प्रैक्टिस करती दिख रही है. इसकी बैटिंग देख इंटरनेट के लोग दीवाने हो गए. लड़की ने जिस तरह के शॉट खेले उसे देख आप भी उसके दीवाने हो सकते हैं. बल्लेबाजों को अक्सर बाउंसर पर पुल शॉट खेलने में समस्या आती है लेकिन इस बच्ची ने जो पुल शॉट खेला उसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे. क्योंकि 6 साल की बच्ची ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की तरह पुल शॉट खेला है. 

भारत में इस समय कप्तान रोहित शर्मा से अच्छा शायद ही कोई और पुल शॉट खेलता है. पुल शॉट खेलने में बल्लेबाजों के आउट होने का खतरा रहता है. लेकिन रोहित गेंद को सीध बाउंड्री के बाहर ही भेज देते हैं. 

रोहित शर्मा की तरह पुल शॉट खेलने वाली 6 साल की बच्ची का वीडियो वायरल

अंपायर रिचर्ड केटलबोरो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पाकिस्तान की 6 साल की बच्ची के पुल शॉट खेलने का वीडियो शेयर किया है. उनके शेयर करते ही क्रिकेट फैंस के बीच इस वीडियो ने गदर काट रखा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि 6 साल की बच्ची ने किस तरह से बेधड़क शॉट खेले हैं. इस बच्ची का नाम सोनिया खान है. यह पाकिस्तान की रहने वाली है. 

रिचर्ड केटलबोरो ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि पाकिस्तान की 6 साल की सोनिया खान रोहित शर्मा की तरह पुल शॉट खेल रही है. इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए मजाकिया अंदाज में लिखा कि न्यूजीलैंड दौरे पर गई पाकिस्तान का जैसा प्रदर्शन है उसके लिहाज से इस बच्ची को तुरंत न्यूजीलैंड दौरे पर भेज दिया जाना चाहिए.