menu-icon
India Daily

मैच फिक्सिंग विवाद पर शोएब मलिक ने तोड़ी चुप्पी बोले, 'सब अफवाह'

पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने अपने ऊपर लेकर लग रहे मैच फिक्सिंग के आरोपों को लेकर चुप्पी तोड़ते हुए इन्हें अफवाह करार दिया है. वहीं, टीम की ओर से भी शोएब का बचाव किया गया है.

auth-image
Edited By: Mohit Tiwari
sohaib
Courtesy: instagram

हाइलाइट्स

  • पाकिस्तान क्रिकेटर शोएब मलिक पर लगे मैच फिक्सिंग के आरोप
  • टीम की ओर से भी किया गया है शोएब का बचाव

पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक एक नए विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं. दरअसल बांग्लादेश प्रीमियर लीग के मैच में एक ही ओवर में तीन नो बॉल फेंकने के बाद से शोएब पर मैच फिक्सिंग के आरोप लग रहे हैं. ये विवाद उस वक्त और अधिक बढ़ गया,जब मलिक बीच में ही लीग को छोड़कर वापस आ गए. हालांकि अब शोएब की ओर से भी पूरे मामले पर सफाई पेश की गई है. शोएब मलिक का कहना है कि वह पहले से ही तय एक कार्यक्रम के चलते बीपीएल को बीच में ही छोड़कर दुबई वापस लौट आए हैं. इससे पहले बीपीएल की फ्रेंचाइजी की ओर भी मलिक के मामले पर एक बयान जारी किया गया था. 

टीम ने किया बचाव

शोएब मलिक ने अपने बयान में आगे कहा कि ' मैं अपनी टीम को बाकी बचे मैचों के लिए बेस्ट ऑफ लक विश करना चाहता हूं. मैं हमेशा टीम के साथ खड़ा हूं. टीम को जब भी मेरी आवश्यकता होगी, मैं टीम की मदद के लिए आगे से आगे तैयार रहूंगा. किसी भी तरह की झूठी बातों को नहीं फैलाया जाना चाहिए. इन सब बातों का काफी खराब असर पड़ता है'. इस बयान के पहले फ्रेंचाइजी के मालिक मिजानुर रहमान ने मलिक का बचाव करते हुए कहा था कि शोएब एक महान खिलाड़ी हैं. उन्होंने टीम के लिए हमेशा अपना बेस्ट ही दिया है. रहमान ने सभी से अपील की है कि बिना वजह विवाद खड़ा नहीं होना चाहिए. 

शोएब की जगह इनको मिला मौका

टीम ने गुरुवार को कहा कि मलिक UAE चले गए हैं. अब वे इस सीजन के बाकी मैच नहीं खेलेंगे. फ्रेंचाइजी ने मलिक के पूर्व पाकिस्तानी टीम के साथी अहमद शहजाद को उनकी जगह पर टीम में शामिल किया है. शहजाद ने कुल 249 टी-20 मैचों में 6838 रन बनाए हैं. वहीं, पाकिस्तान के लिए 59 टी-20 मैचों में उनके नाम 1471 रन हैं.