पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय (ODI) क्रिकेट में एक नया इतिहास रच दिया है. उन्होंने सबसे तेज 6000 रन बनाने के मामले में भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है. इतना ही नहीं, उन्होंने इस मामले में दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला की बराबरी भी की है.
सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले एशियाई बल्लेबाज
6️⃣0️⃣0️⃣0️⃣ ODI runs completed! @babarazam258 is the joint-fastest to the milestone ✅🥇#3Nations1Trophy | #PAKvNZ pic.twitter.com/uwwN5FFfrO
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 14, 2025
हाशिम अमला की बराबरी
बाबर आजम अब सबसे तेज 6000 ओडीआई रन बनाने के मामले में दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं. अमला ने भी 123 पारियों में 6000 रन बनाए थे.
हालिया प्रदर्शन
हालांकि, त्रिकोणीय श्रृंखला में बाबर आजम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. फाइनल से पहले के दो मैचों में उन्होंने 10 और 23 रन बनाए थे. फाइनल में भी उनकी पारी बड़ी नहीं रही और वह 29 रन बनाकर आउट हो गए.
'किंग' कहे जाने पर बाबर की प्रतिक्रिया
हाल ही में बाबर आजम ने पाकिस्तानी पत्रकारों से उन्हें "किंग" कहने से मना किया था. त्रिकोणीय श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रिकॉर्ड चेज करने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा था, "कृपया मुझे किंग कहना बंद करें. मैं किंग नहीं हूं. मैं अभी उस मुकाम पर नहीं पहुंचा हूं. अब मेरे लिए नई भूमिकाएं हैं."
चैंपियंस ट्रॉफी पर नजर
बाबर आजम की नजर अब चैंपियंस ट्रॉफी पर है, जिसमें पाकिस्तान ग्रुप ए में भारत, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ हैं. पाकिस्तान अपना पहला मैच 19 फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा. उनके प्रशंसक चाहेंगे कि बाबर इस बड़े टूर्नामेंट में अपनी फॉर्म में वापसी करें और पाकिस्तान को जीत दिलाएं.