हाल ही में हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पहले राउंड के मैच में पाकिस्तान की टीम बाहर हो गई. जिसके बाद अब कप्तान बाबर आजम पर मैच फिक्सिंग जैसे गंभीर आरोप लग रहे हैं. यह आरोप किसी और ने नहीं बल्की उनके देश के ही एक सीनियर पत्रकार मुबाशिर लुकमान ने लगाया है. जिसके बाद पूरे खेल जगत में सनसनी फैल गई है. इस मामले से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
These are serious allegations on Babar Azam from senior journalist Mubashir Luqman.
— Cric mate (@cricmatee07) June 19, 2024
Investigation should be done by PCB.
More to come in upcoming days...#WT20_2024 pic.twitter.com/o1ji2JlApd
लुकमान का शक तब और गहरा हो गया जब पाकिस्तान ने अमेरिका के खिलाफ हार का सामना किया और आयरलैंड के खिलाफ मैंच में जीता. पत्रकार लुकमान के वीडियो में कहा, 'जिस ऑडी ई ट्रॉन कार की बात बाबर करते है कि यह गिफ्ट में उनके भाई की ओर से मिला है. ये सब झूठ है. बाबर आजम को संदिग्ध सट्टेबाजों से मिला है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और दुबई में जो अपार्टमेंट खरीदा है वह भी मैच फिक्सिंग से मिला है'.
मैच फिक्सिंग में खिलाड़ी सीधे-सीधे मैच के निर्णय को प्रभावित करते हैं या कोई खिलाड़ी जानबूझकर अपनी सामर्थ्य से कम प्रदर्शन करता है ताकि उसका फायदा विरोधी टीम को मिले. जब मैच कांटे की टक्कर में हो रही हो, तब एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी भी निर्णय को पलट सकता है. इसमें कुछ खिलाड़ियों को विपक्षी टीम से पहले ही डील हो रखी होती है. कई बार इस फिक्सिंग की दलदल में कई खिलाड़ी एक साथ शामिल होते हैं जो सांठ गांठ दिखाते हुए मैच के नतीजे को प्रभावित करते हैं.
बता दें कि पूर्व पाकिस्तान कप्तान सलीम मालिक और तेज गेंदबाज अता उर रहमान पर मैच फिक्सिंग के चलते आजीवन प्रतिबंध लगा है. वहीं वसीम अकरम पर तो आर्थिक जुर्माना लगने के बावजूद उन्हें अपनी कप्तानी गवानी पड़ी. भारत के पूर्व कप्तान और मोहम्मद अजहरूद्धीन, अजय जडेजा और अजय शर्मा भी इस मैच फिक्सिंग का शिकार हो चुके हैं.