menu-icon
India Daily

पाकिस्तान में PSL शुरू होने से पहले अपशकुन! जिस होटल में ठहरे थे खिलाड़ी, वहां लगी भीषण आग

इस्लामाबाद के सेरेना होटल के जेनरेटर रूम में आग लग गई, लेकिन फायर ब्रिगेड ने तुरंत काबू पा लिया. इसमें किसी के हताहत होने या नुकसान की खबर नहीं है. फिलहाल, सभी पाकिस्तान सुपर लीग के खिलाड़ी और टीम प्रबंधन सुरक्षित हैं.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
इस्लामाबाद में पीएसएल टीमों के होटल में आग लग गई
Courtesy: x@IslamabadViews

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 की शुरुआत से पहले ही शुक्रवार (11 अप्रैल) को बड़ा ड्रामा सामने आया, जब इस्लामाबाद के सेरेना होटल की छठी मंजिल पर आग लग गई. यही वह होटल है जहां इस समय पाकिस्तान सुपर लीगमें भाग लेने वाली विभिन्न टीमों के खिलाड़ी ठहरे हुए हैं. फिलहाल, आग की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीमें पहुंचीं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु कर दिया गया है.

आग की वजह से ट्रैफिक बाधित, कोई हताहत नहीं

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्थानीय जिला प्रशासन ने पुष्टि की कि यह आग होटल की टॉप फ्लोर से शुरू हुई थी और यह कोई आतंकी हमला नहीं, बल्कि एक अग्निकांड था. फिलहाल, अधिकारियों ने बताया कि सभी मेहमानों और स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. इसके अलावा पाकिस्तान सुपर लीग खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ पूरी तरह सुरक्षित हैं और किसी को कोई चोट नहीं आई है. आसपास के क्षेत्र को घेर लिया गया जिससे कुछ देर के लिए यातायात में रुकावट देखी गई.

PSL CEO और अधिकारियों ने दी अपनी प्रतिक्रिया

इस बीच पीएसएल के सीईओ सलमान नसीर ने समा टीवी से कहा, "किसी भी खिलाड़ी या फ्रैंचाइजी को कोई परेशानी नहीं हुई. ऐसे में आग को समय रहते बुझा दिया गया है. बता दें कि, यह होटल के अंदरूनी हिस्से तक नहीं फैली. उन्होंने कहा, "फायर बिग्रेड की टीम ने तुरंत आग बुझाने का अभियान शुरू कर दिया है. इसके अलावा सीडीए के आपातकालीन निदेशक ज़फ़र इक़बाल ने कहा, "आग बुझाने के अभियान में 6 फायर बिग्रेड गाड़ियां और 50 अग्निशमन कर्मियों ने भाग लिया. फिलहाल, आधे घंटे के भीतर आग बुझा दी गई है.

PSL 2025: मुकाबलों और इनाम की जानकारी

इस्लामाबाद यूनाइटेड का सामना शुक्रवार (11 अप्रैल) को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में लाहौर कलंदर्स से होगा. जहां पीसीबी ने एक बयान में कहा, "6 टीमें विजेता के लिए तय 500,000 अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि लेने के लिए भी प्रतिस्पर्धा करेंगी, जबकि उपविजेता टीम को 200,000 अमेरिकी डॉलर दिए जाएंगे. पीएसएल 2025 सीज़न में 34 मैच होंगे और यह 11 अप्रैल से 18 मई तक चलेगा.