menu-icon
India Daily

अब क्रिकेट की पिच पर नहीं दिखेगा पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर का जादू, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

अब क्रिकेट की पिच पर नहीं दिखेगा पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर का जादू, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Pakistan star pacer bowler Mohammad Aamir announces retirement from international cricket

पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. उनके इस फैसले ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है. आमिर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के साथ अपने बयान में कहा कि यह निर्णय उनके लिए कठिन था, लेकिन उन्होंने इसे सही समय पर लिया ताकि नई पीढ़ी को मौका मिल सके.

271 अंतरराष्ट्रीय विकेट और यादगार प्रदर्शन

मोहम्मद आमिर ने अपने करियर में पाकिस्तान के लिए कुल 159 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले और 271 विकेट झटके. वह 2017 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ फाइनल में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए खासतौर पर याद किए जाते हैं. उस मैच में उनकी गेंदबाजी ने पाकिस्तान को खिताब दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

2024 टी20 विश्व कप में खेला आखिरी इंटरनेशनल मैच
आमिर ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 2024 टी20 विश्व कप में खेला. टूर्नामेंट में उन्होंने चार मैचों में 7 विकेट लेकर पाकिस्तान के सबसे सफल गेंदबाजों में जगह बनाई. हालांकि, उन्होंने अपने प्रदर्शन के बाद क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया.

पीसीबी को धन्यवाद और नई पीढ़ी के लिए संदेश
मोहम्मद आमिर ने अपने बयान में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और प्रशंसकों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, 'पाकिस्तान के लिए खेलना मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान था. मुझे उम्मीद है कि नई पीढ़ी इस खेल को ऊंचाइयों पर ले जाएगी. मैं टीम को आगे बढ़ते देखने के लिए उत्सुक हूं.'

मोहम्मद आमिर के करियर पर एक नजर
अंतरराष्ट्रीय डेब्यू: 2009 में इंग्लैंड के खिलाफ आमिर ने अपनी शुरुआत की.

चैंपियंस ट्रॉफी 2017: भारत के खिलाफ फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने रोहित शर्मा, विराट कोहली और शिखर धवन के विकेट लिए.

कंट्रोवर्सी से वापसी: 2010 में फिक्सिंग मामले के कारण बैन होने के बावजूद, आमिर ने शानदार वापसी करते हुए क्रिकेट में अपनी जगह फिर से बनाई.