क्या दुबई में खेलने की वजह से भारत को पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत? हेड कोच आकिब जावेद ने दिया चौंकाने वाला जवाब
टीम इंडिया को आईसीसी की तरफ से अतिरिक्त सहायता करने का आरोप लगाया जा रहा है. ये बातें उस समय शुरू हुई हैं, जब भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के अपने दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली. ऐसे में अब ऐसा ही सवाल, जब पाकिस्तान के हेच कोच आकिब जावेद से किया गया, तो उन्होंने एक दिलचस्प जवाब दिया है.
Aaqiv Javed: भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था और इसके बाद से ही अब दुनिया के तमाम दिग्गज खिलाड़ी इसको लेकर सवाल उठा रहे हैं. खिलाड़ियों का दावा है कि भारत को एक ही मैदान में खेलने से फायदा मिल रहा है.
ऐसे में टीम इंडिया को आईसीसी की तरफ से अतिरिक्त सहायता करने का आरोप लगाया जा रहा है. ये बातें उस समय शुरू हुई हैं, जब भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के अपने दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली. ऐसे में अब ऐसा ही सवाल, जब पाकिस्तान के हेच कोच आकिब जावेद से किया गया, तो उन्होंने एक दिलचस्प जवाब दिया है.
आकिब जावेद ने भारत को लेकर दी प्रतिक्रिया
बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले मीडिया से बात करते हुए जावेद ने कहा कि " भारत के दुबई में खेलने का एक कारण है कि वे पाकिस्तान नहीं आना चाहते थे. वे इसी खास कारण से ही दुबई में अपने मुकाबले खेल रहे हैं. मुझे लगता है कि ये किसी के लिए भी फायदेमंद होगा, जब वे एक ही मैदान में क्रिकेट खेल रहे हैं और एक ही होटल में रह रहे हैं. हालांकि, ऐसा नहीं है कि इस मैदान पर उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी से पहले 10 मैच खेलने का मौका मिला हो."
पाकिस्तान-बांग्लादेश का आखिरी मुकाबला
पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों ही टीमों ने अपने अब तक खेले गए दोनों मुकाबलों में हार झेल चुकी हैं. ऐसे में वे पहले से ही सेमीफाइनल के रेस से हार हो गई हैं. हालांकि, अब इन दोनों के बीच अंक तालिका में ऊपर के स्थान पर फिनिश करने की जंग होने वाली है. इन दोनों ही टीमों का ये आखिरी मुकाबला होने वाला है, जो गुरूवार को पाकिस्तान के रावलपिंडी में खेला जाना है.