menu-icon
India Daily

Video: इंडिया को जीतता देख Men इन ब्लू के रंग में रंगा पाकिस्तानी फैन, हरी टीर्शट के ऊपर पहनी नीली हिंदुस्तानी जर्सी

Viral Video: एक पाकिस्तानी फैन ने दुबई में मैच के बीच में पाकिस्तान टीम की जर्सी के ऊपर से भारतीय टीम की नीली जर्सी पहनी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद वायरल हो गया है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Pakistan fan change to India jersey during Ind Vs Pak Match in Dubai Watch Video Champions Trophy
Courtesy: Social Media

Viral Video: 23 फरवरी को दुबई में खेले गए भारत और पाकिस्तान के बीच के मैच में एक मजेदार और हल्का-फुल्का पल सामने आया, जब एक पाकिस्तानी फैन ने मैच के दौरान अचानक अपनी टीम का रुख बदल लिया. पाकिस्तान को मैच में संघर्ष करते हुए देख, यह फैन पहले तो पाकिस्तान की जर्सी पहने हुए था, लेकिन जैसे ही भारत की जीत की संभावना मजबूत हुई, उसने चुपचाप भारतीय जर्सी पहन ली, जिससे आसपास के दर्शकों में हलचल मच गई. पाकिस्तानी फैन जर्सी बदलने के दौरान हंस रहा था. ऐसा लग रहा था कि वह अच्छे मैच का लुत्फ उठा रहा है. उसके वीडियो ने सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी है. 

भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया, जो न केवल उनकी दबदबा बरकरार रखने की पुष्टि थी, बल्कि स्टेडियम में कई मजेदार पल भी उत्पन्न किए. दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में मैच देखने पहुंचा एक पाकिस्तान फैन को जब यह एहसास हुआ कि यह मुकाबला भारत जीतने वाला है तो उसने पाकिस्तानी जर्सी के ऊपर से भारत की नीली जर्सी पहन ली. पाकिस्तानी फैन का जर्सी बदलते हुए यह वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. 

वायरल हो रहा है Video

भारत ने मैच में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को केवल 241 रन पर ही समेट दिया. भारतीय गेंदबाजी इकाई ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें कुलदीप यादव ने तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए, जबकि हार्दिक पांड्या ने दो विकेट चटकाए. इससे पाकिस्तान के बल्लेबाजों को किसी भी तरह से मुकाबला करने का मौका नहीं मिला.

भारत की बल्लेबाजी में विराट कोहली ने शानदार शतक लगाया, जो टीम के लिए एक प्रेरणा बना. कोहली ने संयम के साथ रन बनाए और भारत को मैच में आरामदायक स्थिति में पहुंचा दिया. उनके साथ शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने भी अच्छा योगदान दिया. विराट कोहली ने 111 गेंदों में नाबाद 100 रनों की पारी खेली. इस शतक के साथ कोहली के वनडे क्रिकेट में 51 शतक हो चुके हैं. वह वनडे में सबसे तेज 14 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.