'पाकिस्तानी सेना से ली ट्रेनिंग, उसी की तरह हथियार डाला...', सोशल मीडिया पर बाबर की टीम का चीर-फाड़
टी20 वर्ल्ड कप से पाकिस्तान का पत्ता कट गया है. शुक्रवार को संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) और आयरलैंड का मुकाबला होना था, जो बारिश और गीली आउटफील्ड के चलते नहीं हो पाया. मैच रद्द होते ही अमेरिका सुपर-8 में पहुंच गया. पाकिस्तान के बाहर होने से जनता में काफी गुस्सा है. फैंस अपना गुस्सा सोशल मीडिया पर निकाल रहे हैं.
पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई. खराब प्रदर्शन और आखिरी मैच का बारिश के कारण रद्द होना पाकिस्तान पर भारी पड़ा. शुक्रवार को संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) और आयरलैंड का मुकाबला होना था, जो बारिश एवं गीली आउटफील्ड के चलते नहीं हो पाया. मैच रद्द होते ही अमेरिका सुपर-8 में पहुंच गया. पाकिस्तान की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में बेहद खराब शुरुआत की थी. बाबर आजम की कप्तानी में यह टीम अपने शुरू के दोनों मुकाबले हार गई थी.
पहले अमेरिका फिर भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तान पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा था. अब आखिरी मैच भी रद्द होने से पाकिस्तान की अरमानों पर पानी फिर गया. बाबर की टीम के बाहर होने से पाकिस्तान के फैंस काफी गुस्से हैं. कोई कप्तान हटाने की मांग कर रहा है तो कोई पूरी टीम बदल देने की मांग कर रहा है. एक यूजर ने लिखा कि ये टूर्नामेंट में जाने से पहले पाकिस्तानी सेना से ट्रेलिंग लेने गए थे, मैच में भी उन्हीं की तरह हथियार डाल दिया.
पाकिस्तान की टीम में दो खेमा है. एक बाबार आमज का और दूसरा शाहीन अफरीदी का. टूर्नामेंट के दौरान टीम एकजुट नहीं दिखी. इमाद वसीम और मोहम्मद आमिर कटे हुए नजर आए. शाहीन अफरीदी और बाबर आजम के बीच बातचीत बंद है. अमेरिका सुपर 8 में पहुंचने वाली छठी टीम है. भारत, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुका है.