पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई. खराब प्रदर्शन और आखिरी मैच का बारिश के कारण रद्द होना पाकिस्तान पर भारी पड़ा. शुक्रवार को संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) और आयरलैंड का मुकाबला होना था, जो बारिश एवं गीली आउटफील्ड के चलते नहीं हो पाया. मैच रद्द होते ही अमेरिका सुपर-8 में पहुंच गया. पाकिस्तान की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में बेहद खराब शुरुआत की थी. बाबर आजम की कप्तानी में यह टीम अपने शुरू के दोनों मुकाबले हार गई थी.
पहले अमेरिका फिर भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तान पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा था. अब आखिरी मैच भी रद्द होने से पाकिस्तान की अरमानों पर पानी फिर गया. बाबर की टीम के बाहर होने से पाकिस्तान के फैंस काफी गुस्से हैं. कोई कप्तान हटाने की मांग कर रहा है तो कोई पूरी टीम बदल देने की मांग कर रहा है. एक यूजर ने लिखा कि ये टूर्नामेंट में जाने से पहले पाकिस्तानी सेना से ट्रेलिंग लेने गए थे, मैच में भी उन्हीं की तरह हथियार डाल दिया.
Pakistan Team ने इस T20 World Cup में सेना की तरह प्रशिक्षित होकर सेना की तरह ही आत्मसमर्पण कर दिया है।#PakistanCricket
— बेवजह-के-ख़याल (@MeriKhanii) June 14, 2024
pic.twitter.com/IKFq7ClLcP
It's over for Pakistan guys 😅😭#PakistanCricket #USAvsIREpic.twitter.com/xFn7Wq4ztC
— Extraa Cover (@ExtraaaCover) June 14, 2024
सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की टीम का खूब मजाक बन रहा है. लोक मजेदार मीम शेयर कर रहे हैं.
Pakistan out of World Cup...🤣🤣🤣#USAvsIRE #PakistanCricket #Karachi #ShubhmanGill #INDvsCAN #Karachi #Nizam #PakistanNews #T20WorldCup #Lahore #Florida
— इंदु (@Congress_Indira) June 14, 2024
Congratulations USA | Super 8 | Rain | USA and India | Bye bye | Sri Lanka | 2026 T20 World Cup | Babar Azam | Saurabh… pic.twitter.com/sp6VmjaWld
पाकिस्तान के फैंस के साथ वहां के पूर्व क्रिकेटर भी भड़के हुए हैं. मोहम्मद हाफीज ने लिखा कि कर्बानी के जानवर हाजिर हो. खराब प्रदर्शन के बाद बाबर आजम की कप्तानी खतरे में हैं. कई पूर्व खिलाड़ियों ने बोर्ड पर भी सवाल उठाए हैं.
Qurbani Kay Janwar Hazir Hon… 🐐 🐐🐐🐐🐐🐐….. #PakistanCricket
— Mohammad Hafeez (@MHafeez22) June 14, 2024
The deserving team is through to Super 8 round. If you're depending on Ireland to defeat someone, you seriously don't deserve to qualify. Don't think even "Kudrat Ka Nizam" works for those who are not deserving or ready to improve. All eyes on PCB chairman now! #T20WorldCup
— Ahmad Shahzad 🇵🇰 (@iamAhmadshahzad) June 14, 2024
पाकिस्तान की टीम में दो खेमा है. एक बाबार आमज का और दूसरा शाहीन अफरीदी का. टूर्नामेंट के दौरान टीम एकजुट नहीं दिखी. इमाद वसीम और मोहम्मद आमिर कटे हुए नजर आए. शाहीन अफरीदी और बाबर आजम के बीच बातचीत बंद है. अमेरिका सुपर 8 में पहुंचने वाली छठी टीम है. भारत, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुका है.