Mohammad Hafeez: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में इन दिनों भूचाल सा आया है. वनडे विश्व कप 2023 में मिली करारी शिकस्त के बाद से ही बोर्ड में लगातार बदलाव हो रहे हैं. अब मोहम्मद हफीज की कुर्सी चली गई है. हफीज 3 महीने भी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के डायरेक्टर नहीं रह पाए. पीसीबी ने 15 फरवरी के दिन मोहम्मद हफीज को टीम निदेशक के पद से हटाए जाने की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है.
पीसीबी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि 'पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड मोहम्मद हफीज के बतौर निदेशक के तौर उनका धन्यवाद देता है. मोहम्मद हफीज ने डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट का पद संभालकर पाकिस्तान क्रिकेट के लिए अहम योगदान दिया है. हफीज की कड़ी मेहनत ने सभी खिलाड़ियों को प्रेरणा दी है. हफीज ने इस पद पर रहते हुए ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दौरे के दौरान अहम योगदान दिया. बोर्ड हफीज को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता है.'
दरअसल, हफीज के डायरेक्टर बनने के बाद पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया, जहां उसे तीन टेस्ट मैचों में बुरी तरह हार मिली. इसके बाद टीम न्यूजीलैंड दौरे पर टी20 सीरीज खेलने गई, जिसमें उसे 4-1 से हार मिली. बताया गया है कि हफीज के रवैये से कुछ खिलाड़ी नाराज थे. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि हफीज मीटिंग में भाषणबाजी करते थे. इतना ही नहीं हफीज पर एनओसी देने में पक्षपात का भी आरोप लगाया गया था.
The Pakistan Cricket Board extends heartfelt gratitude to Mohammad Hafeez, Director Pakistan men’s cricket team, for his invaluable contributions. Hafeez's passion for the game has inspired players and his mentorship during the tour of Australia and New Zealand have been of… pic.twitter.com/AM4IKbm0vB
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 15, 2024
वर्ल्ड कप 2023 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में बदलाव हो रहे हैं. विश्व कप में टीम सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाई थी, जिसके बाद कप्तान बाबर आजम ने रिजाइन कर दिया था. उनकी जगह टेस्ट मैचों के लिए शान मसूद जबकि टी20 में शाहीन अफरीदी को कप्तान बनाया गया है. इसके साथ ही टीम डायरेक्टर के रूप में मोहम्मद हफीज की नियुक्ति हुई थी.
हफीज पाकिस्तान क्रिकेट का बड़ा चेहरा हैं. उन्होंने 55 टेस्ट, 218 वनडे और 119 टी20 मुकाबले खेले थे. उन्होंने 2003-2021 तक क्रिकेट खेला. इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम 12780 रन हैं. टेस्ट में 3652, वनडे में 6614 और टी20 में 2514 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में भी इस दिग्गज का जलवा दिखा. वे टेस्ट में 63, वनडे में 139 विकेट और टी20 में 61 विकेट चटका चुके हैं. हफीज टॉप ऑर्डर बैट्समैन रहे. उन्होंने कई मैच विनिंग पारियां भी खेली थीं.