menu-icon
India Daily

T20 World Cup 2024 से पहले पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच होगी टी20 सीरीज, यहां देखें पूरी डिटेल

T20 World Cup 2024, PAK vs NZ T20I Series: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अप्रैल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज की मेजबानी के लिए तैयार है. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
PAK vs NZ T20I Series

T20 World Cup 2024, PAK vs NZ T20I Series: इस साल जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप होना है. इसके लिए सभी टीमें तैयारियों में जुटी हैं. विश्व कप से ठीक पहले न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान का दौरा कर सकती है. यहां दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के शेड्यूल को लेकर दोनों बोर्ड के बीच बातचीत चल रही है. इस बात की पुष्टि  पीसीबी के एक अधिकारी ने भी की है. 

सीरीज के वेन्यू और तारीखों पर जल्द ही फैसला होगा. माना जा रहा है कि 13 से 24 अप्रैल के बीच यह टी20 सीरीज हो सकती है. सीरीज के मैच लाहौर और रावलपिंडी में खेले जा सकते हैं, क्योंकि कराची लगभग उसी समय पाकिस्तान और वेस्टइंडीज की विमेंस टीमों के बीच एक सीरीज की मेजबानी करेगा. 

साल 2024 के शुरुआत में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड का दौरा किया था, जहां उसे 5 टी20 मैचों की सीरीज में 4-1 से शिकस्त मिली थी. अब तक इन दोनों देशों के बीच 9 टी20 सीरीज हुई हैं, जिनमें से 4 न्यूजीलैंड जबकि 3 पाकिस्तान ने जीतीं. 2 सीरीज ड्रा भी रहीं.

जून 2024 में खेला जाएगा वर्ल्ड कप

आईसीसी ने मेंस टी-20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी कर दिया है. जिसके तहत 1 से 29 जून तक वेस्टइंडीज और अमेरिका के 9 शहरों में मैच होंगे. इस विश्व कप में भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं, इन दोनों टीमों के बीच 9 जून को न्यूयॉर्क में मुकाबला होगा. फाइनल मैच 29 जून को बारबाडोस शहर में खेला जाएगा.