menu-icon
India Daily

'पेट्रोल डालकर आग लगा दो...', पाकिस्तान टेबल फैन से सुखा रहा है 22 गज की पिच, फैंस ने लगा दी क्लास

Sports News: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की एक बार फिर फजीहत हो गई है. दरअसल, पिच सुखाने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को टेबल फैन का सहारा लेना पड़ा है. सोशल मीडिया पर पिच सुखाने की फोटो सामने आने के बाद फैंस ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और पाक क्रिकेट टीम की क्लास लगा दी.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Pakistan Cricket Board
Courtesy: Social Media

Sports News: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर फैंस का गुस्सा फूटा है. दरअसल, पाक क्रिकेट बोर्ड पाकिस्तान और बांग्लादेश के लिए दूसरे टेस्ट मैच के लिए पिच तैयार कर रहा है. बारिश कि वजह से पिच शायद गीली हो गई है, जिसे सुखाने के लिए पंखे लगाए गए हैं. इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर एक यूजर ने शेयर की. इसके बाद क्या सोशल मीडिया पर फैंस ने बवाल काट दिया. 

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर सामने आई है जिसमें 22 गज की पट्टी को सुखाने और सतह पर नमी को बेअसर करने के लिए पिच के दोनों ओर टेबल फैन लगाए गए हैं.

पिच को सुखाने के लिए लगाया टेबल फैन

रावलपिंडी में बारिश के कारण ग्राउंड स्टाफ को विकेट को बनाए रखने में मुश्किल हो रही है. बारिश से पैदा हुई नमी के कारण पिच पर हरियाली है जो तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होगी. इस बात को ध्यान में रखते हुए कि अतिरिक्त नमी की संभावना है, ग्राउंड स्टाफ पिच को जल्द से जल्द सुखाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं.

फैंस ने लगाई क्लास

फरीद खान के एक यूजर ने सोशल मीडिया पर रावलपिंडी की पिच की तस्वीर शेयर की है. फोटो में देखा जा सकता है कि किस तरह से 22 गज की पिच को टेबल फैन से सुखाया जाता है. 

इस पर रिप्लाई करते हुए एक फैन ने लिखा कि पेट्रोल डालकर आग लगा दो. सूख जाएगा जल्दी. एक अन्य यूजर ने लिखा कि पाकिस्तान दूसरा टेस्ट मैच हारने की तैयारी कर रहा है. 

एक यूजर ने लिखा कि क्या हेलिकॉप्टर के लिए पैसा नहीं है किय् इस बार. इसी तरह से कई यूजर्स ने अलग-अलग कमेंट किया है. 

पाकिस्तान ने इसी मैदान पर दो दिन पहले ही पहला टेस्ट मैच बांग्लादेश से 10 विकेट से गंवाया था. इस जीत के साथ बांग्लादेश ने इतिहास को बदलते हुए अपना पहला टेस्ट मुकाबला जीता. पहले टेस्ट में मिली हार से सबक लेते हुए पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट से पहले अपने रहस्यमयी स्पिनर अबरार अहमद को टीम में वापस बुलाया है.