इंग्लैंड में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 सीरीज खेली जा रही है. आज बर्मिंघम में भारत चैंपियन और पाकिस्तान चैंपियन आमने-सामने है. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के लीजेंड्स ने इंडिया के खिलाड़ियों को धो डाला. पाकिस्तान ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 243 रन टांग दिए.
आज भारतीय खिलाड़ियों की खूब पिटाई हुई. पाकिस्तान की ओर से कामरान अकमल और शरजील खान ने पारी की शुरुआत की. दोनों ने पहले विकेट के लिए 145 रन जोड़े.
10 ओवर में कामरान अकमल और शरजील खान ने 145 रन जोड़ दिए कामरान अकमल ने 40 गेंदों पर 77 रन बनाए. उनकी पारी में 9 चौके और 4 छक्के शामिल थे. वहीं, शरजील खान ने 30 गेंदों पर 72 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.
शोएब मकसूद ने भी ताबड़तोड़ 26 गेंदों पर 51 रन ठोक डाले. उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 5 छक्के जड़े. शोएब मलिक ने 18 गेंदों पर नाबाद 25 रनों की पारी खेली. शोएब ने अपनी पारी में दो चौके लगाए.
भारत की ओर से सभी गेंदबाजों की खूब पिटाई हुई. आरपी सिंह ने 4 ओवर में 38 रन देकर 1 विकेट लिए. अनुरीत सिंह ने 4 ओवर में 45 रन देकर 1 विकेट लिए. धवल कुलकर्णी ने भी 4 ओवर में 49 रन देकर 1 विकेट चटकाए. वहीं, एक ओवर फेंकने वाले इरफान पठान ने भी 25 रन लुटा दिए. पेसर्स की पिटाई तो हुई ही. पेसर्स के साथ स्पिनर भी पिटे. हरभजन सिंह ने 2 ओवर में 27 रन लुटाए. पवन नेगी ने 4 ओवर में 39 रन देकर विकेट लिया. वहीं, सुरेश रैना ने 1 ओवर में 11 रन दिया.