menu-icon
India Daily

'चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान का बुलबला फूट गया' न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद अपनी टीम पर आग बबूला हुए अहमद शहजाद

Pakistan vs New Zealand: पाकिस्तान की क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्राइ सीरीज के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. इसके अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तानी टीम की तैयारियों को लेकर सवाल उठ रहे हैं.

Pakistan Cricket Team
Courtesy: X

Pakistan vs New Zealand: पाकिस्तान की क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्राइ सीरीज के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. इसके अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तानी टीम की तैयारियों को लेकर सवाल उठ रहे हैं. पाकिस्तान की टीम डिफेंडिंग चैंपियन है और वे अपनी ट्रॉफी का बचाव करने के लिए मैदान पर उतरने वाली है.

इससे पहले ही पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी अहमद शहजाद ने अपनी टीम की तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. उनका कहना है कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तानी टीम का बुलबुला फूट गया है. इसके अलावा शहजाद ने पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान पर सावल खड़े किए हैं. वे इस दौरान काफी गुस्से में दिखाई दिए.

गुस्से में दिखे अहमद शहजाद

न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद अहमद शहजाद ने खुलकर पाकिस्तान टीम की आलोचना की और कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान का बुलबला फूट चुका है. शहजाद ने यूट्यूब चैनल पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, "पाकिस्तान का बुलबला चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फूट चुका है."

कप्तान मोहम्मद रिजवान के फैसले पर उठाए सवाल

शहजाद ने पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान द्वारा पहले बल्लेबाजी करने के फैसले को "बेहद अजीब" और "बेवकूफी" कहा. उन्होंने यह भी बताया कि रात के समय पिच पर बल्लेबाजी करना आसान होता है, क्योंकि तब गेंद स्पिनरों के खिलाफ असरदार नहीं होती. शहजाद ने कहा, "यह एक बेहद चौंकाने वाला फैसला था क्योंकि हमने पिछले मैच में देखा था कि रात के समय पिच बल्लेबाजी के लिए ज्यादा बेहतर हो जाती है. फिर भी पाकिस्तान टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. यह बेवकूफी था, मुझे कुछ समझ नहीं आया."

चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के लिए मुश्किल

पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेज़बान है और इस प्रतियोगिता में अपनी सफलता को बरकरार रखने की कोशिश कर रही है. हालांकि, हालिया हार ने पाकिस्तान के खेमे में घबराहट पैदा कर दी है. यह टूर्नामेंट दो देशों में खेला जाएगा, जिसमें भारत अपनी सभी मैच दुबई में खेलेगा, जबकि पाकिस्तान अपने घरेलू मैदानों पर मुकाबले करेगा. टूर्नामेंट की शुरुआत कराची में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मैच से होगी.