menu-icon
India Daily

Champions Trophy 2025: भारत के आगे झुका पाकिस्तान, हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा चैंपियंस ट्रॉफी!

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर सस्पेंस खत्म होता दिख रहा है. पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल में टूर्नामेंट खेलने के लिए लगभग तैयार हो गया है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
champions trophy 2025
Courtesy: Social Media

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा. अब ये टूर्नामेंट पाकिस्तान के साथ-साथ किसी और देश में भी खेला जाएगा. पीसीबी ने शर्तों के साथ आईसीसी के प्रस्ताव स्वीकर कर लिया है. भारत टीम भेजने से इनकार कर दिया था, जबकि पाकिस्तान जिद्द पर अड़ा था कि टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में न खेला जाए. सभी मैच पाकिस्तान में ही खेले जाएं. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन को लेकर भारत और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच कुछ समय से तनातनी चल रही है. 

 रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक "हाइब्रिड मॉडल" अपनाने की पेशकश की है, जो इस विवाद का समाधान हो सकता है. इस मॉडल के तहत कुछ मैच पाकिस्तान में होंगे, जबकि अन्य मैच भारत या किसी तटस्थ देश में खेले जा सकते हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसीन नकवी ने इस संदर्भ में एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन को लेकर बेहद उत्साहित हैं, लेकिन हमें कुछ शर्तें आईसीसी के सामने रखनी होंगी. हम भारत के साथ सहमति बनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, लेकिन सुरक्षा और आयोजन के अन्य पहलुओं को लेकर हमारी चिंताएं भी हैं.

हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार पाकिस्तान

उन्होंने आगे कहा, हम हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार हैं, लेकिन आईसीसी को हमारे सुझावों पर विचार करना होगा. हम चाहते हैं कि टूर्नामेंट सफलतापूर्वक हो और दोनों देशों के क्रिकेट फैंस को एक बेहतरीन अनुभव मिले. आईसीसी और दोनों क्रिकेट बोर्डों के बीच बातचीत तेज हो गई है, और उम्मीद की जा रही है कि इस मुद्दे का हल जल्द ही निकल आएगा. चैंपियंस ट्रॉफी के इस संस्करण को लेकर अब तक की बातचीत ने साफ कर दिया है कि टूर्नामेंट की सफलता के लिए सभी पक्षों को मिलकर काम करना होगा.

क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह खुशखबरी है, क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच कोई भी क्रिकेट मैच हमेशा ही दिलचस्प और खास होता है.