PAK Vs IRE: पाकिस्तान और आयरलैंड ने आज (16 जून) टी20 विश्व कप का अपना आखिरी मुकाबला खेला. फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में दोनों के बीच हुआ ये मुकाबला रोमांच से भरा रहा. आयरलैंड ने अच्छा खेल दिखाया. पाकिस्तान को जीतने के लिए बाल्टी भर से ज्यादा पसीना बहाना पड़ा. आयरलैंड पाक को घुटनों पर ला दिया था. आजम की सेना पस्त हो चुकी थी. अंत में कप्तान को ही मोर्चा संभालना पड़ा. बाबर ने गिरते-पड़ते आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान को विजयी बनाया.
पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर पाकिस्तान को 107 रनों का लक्ष्य दिया था. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने शुरुआत तो अच्छी की. लेकिन 2 विकेट गिरने के बाद ही पूरी की पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई.
Pakistan hold their nerve in Florida 🙌
— ICC (@ICC) June 16, 2024
Skipper Babar Azam's steely knock helps them clinch a thriller against Ireland 👏#T20WorldCup | #PAKvIRE | 📝: https://t.co/pPhSAx8xae pic.twitter.com/ak56V4oaSY
पाकिस्तान का पहला विकेट 23, दूसरा 39, तीसरा 52, चौथा-पांचवां 57 और छठा 62 के स्कोर पर गिरा. कप्तान बाबर आजम ने 34 गेंदों पर 32 रन बनाकर पाकिस्तान को जीत दिलाई. उनके अलावा मोहम्मद रिजवान,सैम आयुब और अब्बास अफरीदी ने 17-17 रनों की पारी खेली.
आयरलैंड की ओर से बैरी मैकार्थी ने 3, कर्टिस कैम्फर ने 2 और मार्क अडैर और बेंजामिन व्हाइट ने 1 विकेट लिया. इन गेंदबाजों की गेंदबाजी के आगे पाकिस्तानी बल्लेबाजी पानी मांगते नजर आए.
आयरलैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन डेल्नी ने बनाए. उन्होंने 19 गेंदों पर 31 रनों की पारी खेली. उनके अलावा जोशुआ लिटिल ने 18 गेंदों पर 22 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं. मार्क अडैर ने 19 गेंदों पर 15 रन बनाए.
पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी और इमाद वसीम ने 3-3 जबकि मोहम्मद आमिर ने 2 और हारिस रऊफ ने 1 विकेट लिया.