CAN Vs PAK: टी20 विश्व कप में मंगलवार को पाकिस्तान और कनाडा के बीच मुकाबला खेला गया है. पाकिस्तान ने इस मैच को 8 विकेट से जीतकर इस विश्व कप में जीत का पहला स्वाद चखा है. कनाडा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 106 रन बनाए थे, जवाब में पाकिस्तान ने 17.3 ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से मैच जीत लिया. इस जीत के साथ पाकिस्तान का प्वाइंट टेबल में खाता खुल गया है. उसके 3 मुकाबले में 2 अंक हो गए हैं.
107 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम की ओर से मोहम्मद रिजवान और सैम अयूब ने पारी की शुरुआत की. दोनों ने पहले विकेट के लिए 20 रन जोड़े. सैम आयूब 12 गेंदों पर 6 रन बनाकर आउट हुए.
Pakistan’s #T20WorldCup 2024 campaign remains alive and kicking!
— ICC (@ICC) June 11, 2024
Mohammad Amir and Mohammad Rizwan inspire a win vs Canada in New York 🫡#PAKvCAN | 📝: https://t.co/Z7wC9upObM pic.twitter.com/qnxvWiEXKx
पहला विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान बाबर आजम ने 33 गेंदों पर 33 रन बनाए. उन्हें डिलन हेइलिगर ने चलता किया. ओपनर मोहम्मद रिजवान ने अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 53 गेंदों पर 2 चौकें और 1 छक्के की मदद से 53 रनों की नाबाद पारी खेली.
कनाडा की ओर से डिलन हेइलिगर ने 2 विकेट झटके. उन्होंने 4 ओवर 18 रन दिए. उनके अलावा जेरेमी गॉर्डन ने एक विकेट लिए. कनाडा के गेंदबाजों ने पाकिस्तान को इस मुकाबले में बांधकर रखा. भले ही लो स्कोरिंग मुकाबला रहा हो लेकिन पाकिस्तान के बल्लेबाज मुकाबले को जल्द खत्म नहीं कर पाए उन्हें जीतने में 17.3 ओवर लग गए. नेच रन रेट को सुधारने के लिए पाकिस्तान को ये मुकाबले कम ओवर में जीतना था. पाकिस्तान का नेट रन रेट 0.191 है. वहीं भारत का नेट रन रेट 1.455 है. प्वाइंट टेबल में भारतीय टीम नंबर वन पर है. नंबर 2 पर कनाडा और नंबर तीन पर पाकिस्तान.
कनाडा की ओर से ओपनर ऐरोन जॉनसन ने सबसे ज्यादा 44 गेंदों पर 4 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 52 रन बनाए. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाजी 20 रनों के आंकड़े को नहीं पार कर पाया.
पाकिस्तान की और से मोहम्मद आमिर और हारिस रऊफ ने 2-2 विकेट चटकाए. वहीं, शाहीन अफरीदी ने 1 विकेट लिया.