menu-icon
India Daily

Video: टेम्बा बावुमा को बीच मैदान में घेरकर...पाकिस्तानी फील्डर्स ने ये क्या कर दिया?

पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने टेम्बा बावुमा के साथ मैदान में गलत किया. मामला इतना बिगड़ गया कि अंपयार ने पाकिस्तान कप्तान मोहम्मद रिजवान को फटकार लगा दी.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
 Pakistan fielders celebrate wildly in front of Temba Bavuma
Courtesy: Social Media

पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे वनडे मैच में एक असहज स्थिति देखने को मिली. पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने कप्तान टेम्बा बावुमा के साथ कुछ ऐसा किया है जिसे किसी भी हाल में माफ नहीं किया जा सकता. टेम्बा बावुमा के 82 रन पर आउट होने के बाद उनके सामने कुछ ज़्यादा ही जश्न मनाया कि इसकी अब आलोचना होने लगी है. 

दक्षिण अफ्रीकी पारी के 29वें ओवर में हुआ, जब बावुमा की मैथ्यू ब्रीट्ज़के के बीच रन लेने के चक्कर में फंस गए और  सऊद शकील के सीधे थ्रो पर रन आउट हो गए. जब बावुमा वापस जा रहे तब कामरान गुलाम उनके ठीक सामने जश्न मनाने के लिए दौड़े और शकील और आगा सलमान भी उनके साथ शामिल हो गए, ये बावुमा को घेरे हुए थे जिससे वे असहज हो गए. 

पाकिस्तान ने जीता मैच

अंपायरों ने उनके इस बेतहाशा जश्न पर ध्यान दिया और पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान से लंबी बातचीत की. मैच के बारे में बात करते हुए, ब्रीट्ज़के ने 83 और हेनरिक क्लासेन ने 87 रन बनाए, जिससे दक्षिण अफ्रीका ने कराची में मेजबानों के खिलाफ 352/5 रन बनाए. शाहीन शाह अफरीदी ने 2 विकेट चटकाते हुए गेंदबाज़ों में सबसे बढ़िया प्रदर्शन किया. हालांकि पाकिस्तान ने मैच 6 विकेट से जीत लिया. 

पाकिस्तान में होने हैं चैंपियंस ट्रॉफी के मैच 

इससे पहले, दक्षिण अफ्रीका ने उन्नत नेशनल बैंक स्टेडियम में त्रिकोणीय श्रृंखला के मैच में पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. न्यूजीलैंड ने लाहौर में पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका को हराकर शुक्रवार को होने वाले फाइनल के लिए पहले ही क्वालीफाई कर लिया है. कराची, लाहौर और रावलपिंडी के साथ तीन स्थानों में से एक है, जिसे अगले सप्ताह शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा अपग्रेड किया जा रहा है.