menu-icon
India Daily

PAK vs NZ: PCB का बड़ा फैसला, न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज में कोचिंग की कमान सभालेंगे ये 2 दिग्गज

PAK vs NZ T20I Series:पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज के लिए हेड और सहायक कोच के लिए 2 नाम तय कर लिए हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
PAK vs NZ T20I Series

PAK vs NZ T20I Series: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 अप्रैल से टी20 सीरीज खेलनी है. इसके लिए टीम का ऐलान किया जाना बाकी है, इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम के अंतरिम हेड कोच की जिम्मेदारी मोहम्मद यूसुफ को देने का विकल्प चुना है. अब्दुल रज्जाक को सहायक कोच बनाना तय हुआ है. न्यूजीलैंड के खिलाफ नए कप्तान बाबर आजम जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे. 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मोहम्मद यूसुफ और अब्दुल रज्जाक ऐसे समय में कोचिंग की जिम्मेदारी जी जा रही है जब विदेशी कोच गैरी कर्स्टन और जेसन गिलेस्पी के साथ बातचीत जारी है. एक दिन पहले ही खबर आई थी कि यह दोनों दिग्गज कोच बनने के लिए तैयार हैं. इसका ऑफिशियल एलान होना बाकी है. टी20 विश्व कप से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड स्थाई हेड कोच के नाम का ऐलान कर सकता है.

कौन हैं मोहम्मद यूसुफ 

मोहम्मद यूसुफ पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज रहे. इस दिग्गज ने 90 टेस्ट में 52.29 की औसत से 7530 रन बनाए थे. उनके नाम 24 शतक और 4 दोहरे शतक और 50 फिफ्टी जमाई थीं. वनडे के 288 मैचों में वो 41.72 की औसत से 9720 बनाए थे. उकने नाम 15 शतक और 64 फिफ्टी थीं. टी20 के तीन मैचों में यूसुफ ने 50 रन जोड़े थे. 

कौन हैं अब्दुल रज्जाक

अब्दुल रज्जाक पाकिस्तान के स्टार स्पिनर रहे.  उन्होंने 46 टेस्ट में 100, 265 वनडे में 269 और 32 टी20 मैचों में 20 शिकार किए थे. इस खिलाड़ी ने तीनों फॉर्मेट में बल्ले से भी कमाल किया और 7419 रन बनाए थे. 

पाकिस्तान-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का शेड्यूल

  • पहला टी20 मैच, 18 अप्रैल, रावलपिंडी

  • दूसरा टी20 मैच, 20 अप्रैल, रावलपिंडी

  • तीसरा टी20 मैच, 21 अप्रैल, रावलपिंडी

  • चौथा टी20 मैच, 25 अप्रैल, लाहौर

  • 5वां टी20 मैच, 27 अप्रैल, लाहौर