menu-icon
India Daily

PAK vs NZ: T20 सीरीज के लिए NZ टीम का ऐलान, ये खिलाड़ी बना कप्तान, नहीं दिखेंगे 6 दिग्गज

PAK vs NZ T20I Series 2024: न्यूजीलैंड टीम के स्टार आलराउडंर माइकल ब्रैसवेल को कप्तान बनाया गया है. वे पाकिस्तान दौरे पर टी20 सीरीज में टीम का नेतृत्व करते दिखेंगे. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
PAK vs NZ T20I Series 2024

PAK vs NZ T20I Series 2024: T20 विश्व कप 2024 से पहले पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. इसी महीने होने वाली इस सीरीज के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें नए खिलाड़ियों की एंट्री हुई है. एक साल बाद वापसी करने वाले माइकल ब्रेसवेल को कप्तानी दी गई है. पाकिस्तान दौरे पर जाने वाली टीम में कई स्टार खिलाड़ी नजर नहीं आएंगे, क्योंकि वो इन दिनों आईपीएल में अलग-अलग टीमों का हिस्सा हैं.

1 साल बाद हुई  माइकल ब्रैसवेल की वापसी

 माइकल ब्रैसवेल ने आखिरी मार्च 2023 में श्रीलंका के टेस्ट मैच खेला था. उन्होंने आखिरी टी20 इंटरनेशनल फरवरी 2023 में भारत के खिलाफ खेला था, अब पूरे एक साल बाद टी20 टीम में उनकी बतौर कप्तान वापसी हुई है. टी20 विश्व कप से पहले उन्हें खुद को साबित करने का बढ़िया मौका है, क्योंकि लगातार चोट से परेशान इस खिलाड़ी ने लंबे समय तक मैदान पर कोई भी मैच नहीं खेला है. 

2 नए खिलाड़ियों की एंट्री

टिम रॉबिन्सन को पहली बार टीम में शामिल किया गया है. टीम में विल ओ'रूर्के भी शामिल हैं, जिन्हें टी20 फॉर्मेट में पहली बार जगह मिली है. 

ये खिलाड़ी नहीं हैं सीरीज का हिस्सा

  1. केन विलियमसन
  2. रचिन रवींद्र
  3. डेवोन कॉन्वे
  4. डेरिल मिचेल
  5. मिचेल सेंटनर
  6. ट्रेंट बोल्ट

PAK vs NZ T20 सीरीज का पूरा शेड्यूल

18 अप्रैल- पहला टी20 मैच, रावलपिंडी
20 अप्रैल- दूसरा टी20 मैच, रावलपिंडी
21 अप्रैल- तीसरा टी20 मैच, रावलपिंडी
25 अप्रैल- चौथा टी20 मैच, लाहौर
27 अप्रैल- 5वां टी20 मैच, लाहौर

पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड टी20 टीम 

माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), फिन एलन, मार्क चैपमैन, जोश क्लार्कसन, जैकब डफी, डीन फॉक्सक्रॉफ्ट, बेन लिस्टर, कोल मैककोन्ची, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, विल ओ'रूर्के, टिम रॉबिन्सन, बेन सियर्स, टिम साइफर्ट (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी.