आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ओपनिंग मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 60 रनों से हरा दिया. कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 320 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान की टीम 47.2 ओवर में 260 रन पर सिमट गई.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत शानदार रही. शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने जिम्मेदारी से खेलते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. विल यंग ने 107, टॉम लैथम ने 126 और ग्लेन फिलिप्स ने 61 रन की पारी खेली. पाकिस्तान के लिए नसीम शाह ने 2 विकेट झटके.
Clinical New Zealand down Pakistan in #ChampionsTrophy 2025 opener 👏#PAKvNZ 📝: https://t.co/E5MS83KLLA pic.twitter.com/JpcqY5664Q
— ICC (@ICC) February 19, 2025
बाबर आजम की धीमी बल्लेबाजी
321 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. शीर्ष क्रम के बल्लेबाज जल्दी-जल्दी पवेलियन लौट गए, जिससे टीम दबाव में आ गई. पूर्व कप्तान बाबर आजम ने 90 गेंदों में 64 रनों की पारी खेली, लेकिन अन्य बल्लेबाजों का उन्हें खास साथ नहीं मिला. मध्यक्रम में खुशदिल शाह ने 49 गेंदों में 69 रन बनाकर उम्मीद जगाने की कोशिश की, लेकिन न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने लगातार अंतराल पर विकेट झटककर पाकिस्तान की वापसी के दरवाजे बंद कर दिए.
पहले मैच में ही हार से पाकिस्तान के कैंपेन को झटका लगा है. अब चैंपियंस ट्रॉफी में पाक टीम को बने रहने के लिए अगला मैच किसी हाल में जीतना जरुरी है. पाकिस्तान का अगला मैच भारत से है. 23 फरवरी को ये मैच दुबई में खेला जाएगा. पाकिस्तान तीसरा और अपना आखिरी ग्रुप मैच 27 फरवरी को बांग्लादेश से खेलना है.
न्यूजीलैंड ने अब चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ सभी चार मैच जीत लिए हैं
4 विकेट से, नैरोबी, 2000 SF
51 रन से, मोहाली, 2006
5 विकेट से, जोहान्सबर्ग, 2009 SF
60 रन से, कराची, आज