menu-icon
India Daily

PAK vs NZ: डेब्यू में छा गए मैथ्यू ब्रीट्जके, लाहौर में रचा इतिहास, LSG खेमे में खुशी-Video

न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका को बल्लेबाजी का न्योता दिया. मैथ्यू ब्रीट्ज़के अपने पहले मैच में कप्तान टेम्बा बवुमा के साथ ओपनिंग पर आए. ब्रीट्ज़के ने जमकर बल्लेबाजी की और टीम को बड़े स्कोर की तरफ ले गए. उन्होंने 11 चौके और 5 छक्के की मदद से 150 रन बनाए. डेब्यू मैच में 150 रन बनाने वाले वे पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Matthew Breetzke
Courtesy: Social Media

लाहौर में खेले जा रहे त्रिकोणीय सीरीज में साउथ अफ्रीका के मैथ्यू ब्रीट्ज़के ने शतक ठोक दिया है. मैथ्यू ब्रीट्ज़के ने वनडे डेब्यू पर जबरदस्त बल्लेबाजी की. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ ओपनिंग करते हुए ब्रीट्ज़के ने 150 रनों की पारी खेली. इस पारी के साथ ही वह वनडे डेब्यू पर शतक लगाने वाले दक्षिण अफ्रीका के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं.

न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका को बल्लेबाजी का न्योता दिया. मैथ्यू ब्रीट्ज़के अपने पहले मैच में कप्तान टेम्बा बवुमा के साथ ओपनिंग पर आए. बवुमा मात्र 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, जिसके बाद ब्रीट्ज़के ने जमकर बल्लेबाजी की और टीम को बड़े स्कोर की तरफ ले गए. उन्होंने 11 चौके और 5 छक्के की मदद से 150 रन बनाए. आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा हैं. 

आईपीएल 2025 होगा डेब्यू

 मैथ्यू ब्रीट्ज़के ने घरेलू क्रिकेट दोनों में अपने शानदार प्रदर्शन से सबका ध्यान आकर्षित किया. जिसकी बदलौत दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय टीम में मौका मिला. ब्रीट्ज़के अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और शानदार फील्डिंग कौशल के लिए जाने जाते हैं. इस साल आईपीएल में भी वे डेब्यू कर सकते हैं. आईपीएल 2025 में मैथ्यू ब्रीट्ज़के लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलते हुए नजर आ सकतें हैं. 

राम मंदिर में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या ने अयोध्या की ट्रैफिक सिस्टम चरमरा गई है. खासकर माघ पूर्णिमा के स्नान के दौरान अयोध्या में भक्तों का रेला उमड़ पड़ा है. एक अनुमान के अनुसार, इन दिनों राम मंदिर में रोजाना करीब 4 लाख श्रद्धालु रामलला के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं

आईपीएल 2025 के मेगा नीलामी में लखनऊ ने उन्हें 57 लाख रुपये में खरीदा. ब्रीट्ज़के का पहला आईपीएल सीजन है. वहीं एसए20 में वह डरबन सुपर जायंट्स का हिस्सा हैं.