menu-icon
India Daily

Pak vs NZ: ग्लेन फिलिप्स ने जंप कर पकड़ा स्टनिंग कैच, सन्न रह गए रिजवान-Video

पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान जब अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे थे, तब न्यूजीलैंड के इस स्टार खिलाड़ी ने बैकवर्ड पॉइंट पर शानदार डाइव लगाकर एक बेहतरीन कैच लपका. रिजवान का यह शॉट देखने में काफी दमदार लग रहा था.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Pak vs NZ
Courtesy: Social Media

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच रोमांचक मुकाबले से हुई. मैच में न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स कमाल का कैच पकड़ा. उनका यह कैच सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फिलिप्स ने हवा में लहराते हुए प्वाइंट पर एक हाथ से कैच लपक लिया. मोहम्मद रिजवान को इस कैच ने चलता कर दिया. 

पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान जब अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे थे, तब न्यूजीलैंड के इस स्टार खिलाड़ी ने बैकवर्ड पॉइंट पर शानदार डाइव लगाकर एक बेहतरीन कैच लपका. रिजवान का यह शॉट देखने में काफी दमदार लग रहा था, लेकिन फिलिप्स ने अपनी तेज़ रिफ्लेक्स और जबरदस्त एथलेटिसिज़्म का परिचय देते हुए गेंद को हवा में उछलकर लपक लिया. ग्लेन फिलिप्स के इस कैच की हर तरफ तारीफ हो रही है. सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें "सुपरमैन" बताया, जबकि कई क्रिकेट विशेषज्ञों ने इसे टूर्नामेंट का सबसे बेहतरीन कैच करार दिया. 

ग्लेन फिलिप्स को दुनिया के सबसे तेज और चुस्त फील्डरों में गिना जाता है. वे पहले भी कई बार मैदान पर अपनी फील्डिंग से मैच का रुख बदल चुके हैं. चाहे कैच पकड़ने की बात हो या तेज थ्रो से रन आउट करने की, फिलिप्स की मौजूदगी हमेशा विपक्षी टीम के बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण रहती है.  ग्लेन फिलिप्स ने सिर्फ फिल्डिंग से ही नहीं बल्कि अपनी बल्लेबाजी से भी दिल जीता. फिलिप्स ने 39 गेंदों में तेज 61 रन की पारी खेली.