menu-icon
India Daily

PAK vs NZ: 'आपको अपने लिए नहीं बल्कि पाकिस्तान के...', भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने बाबर आजम पर लगाया गंभीर आरोप

पाकिस्तान को 2025 के आईसीसी चैम्पियन्स ट्रॉफी के पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 60 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही पाकिस्तान का टूर्नामेंट के लिए शुरुआत खराब रही, क्योंकि उन्हें 321 रनों का लक्ष्य प्राप्त करने में नाकाम रहे.

Babar Azam
Courtesy: Social Media

PAK vs NZ, Babar Azam: पाकिस्तान को 2025 के आईसीसी चैम्पियन्स ट्रॉफी के पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 60 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही पाकिस्तान का टूर्नामेंट के लिए शुरुआत खराब रही, क्योंकि उन्हें 321 रनों का लक्ष्य प्राप्त करने में नाकाम रहे. इस हार के बाद, पाकिस्तान के प्रदर्शन पर काफी आलोचना हुई, खासकर कप्तान बाबर आजम की बल्लेबाजी पर सवाल उठाए गए.

बाबर आजम की बल्लेबाजी पर उठे सवाल

पाकिस्तान की हार के बाद सबसे ज्यादा चर्चा बाबर आजम की बल्लेबाजी को लेकर हुई. बाबर ने 64 रन बनाये, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 71.11 रहा. जब टीम को 6 रन प्रति ओवर की दर से रन चाहिए थे, बाबर का ऐसा धीमा खेल पाकिस्तान के हारने के कारणों में से एक माना गया.

भारत के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने बाबर के इस खेल पर सवाल उठाए. पुजारा ने कहा कि बाबर को मैच में ज्यादा आक्रामक और उद्देश्यपूर्ण तरीके से बल्लेबाजी करनी चाहिए थी. वे पाकिस्तान के 'ड्रेसिंग रूम' शो में इस पर चर्चा कर रहे थे और उन्होंने कहा, "इस मैच में बाबर का इरादा स्पष्ट नहीं था. ऐसा लगता है कि उस पर मानसिक दबाव था."

पुजारा का आरोप

पुजारा ने आगे कहा, "एकदिवसीय क्रिकेट में आपको स्वतंत्रता से खेलना चाहिए. बाबर एक स्वाभाविक स्ट्रोक खिलाड़ी हैं, लेकिन उन्हें अपनी बल्लेबाजी में अधिक स्वतंत्रता दिखानी चाहिए. वह को स्ट्राइक को घुमाना चाहिए और कुछ बाउंड्री भी मारनी चाहिए. वर्तमान समय में, 70 या 80 का स्ट्राइक रेट पर्याप्त नहीं है."

पाकिस्तान की पारी की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही थी. कप्तान मोहम्मद रिजवान जल्दी आउट हो गए और पाकिस्तान 22-2 पर था. बाबर आजम ने उस समय एक अडिग बल्लेबाज के रूप में पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन उनकी धीमी बल्लेबाजी के कारण पाकिस्तान लक्ष्य से काफी दूर रह गया. खुषदिल शाह के प्रयासों के बावजूद, पाकिस्तान जीत से बहुत दूर था.